अपर समाहर्ता कार्यालय बना ई-ऑफिस
रांची : समाहरणालय के कार्यालयों को पेपरलेस करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसकी शुरुआत अपर समाहर्ता कार्यालय से हुई है. यहां के कर्मचारियों को इसका प्रशिक्षण दिया गया है. अब कंप्यूटर ऑपरेटरों को प्रशिक्षित करने का काम चल रहा है. पहले चरण में सभी कर्मचारियों को संचिकाओं को दूसरे कर्मचारियों और वरीय पदाधिकारियों […]
रांची : समाहरणालय के कार्यालयों को पेपरलेस करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसकी शुरुआत अपर समाहर्ता कार्यालय से हुई है.
यहां के कर्मचारियों को इसका प्रशिक्षण दिया गया है. अब कंप्यूटर ऑपरेटरों को प्रशिक्षित करने का काम चल रहा है. पहले चरण में सभी कर्मचारियों को संचिकाओं को दूसरे कर्मचारियों और वरीय पदाधिकारियों तक भेजने की विधि बतायी गयी. प्रयोग के तौर पर कर्मचारियों ने कुछ संचिकाओं काे ऑनलाइन भेजने का काम शुरू भी कर दिया है.
उल्लेखनीय है कि, इस संबंध में डीसी मनोज कुमार की अगुआई में समाहरणालय में ई-ऑफिस की कार्रवाई शुरू की गयी है. फरवरी से समाहरणालय के सभी कार्यालयों को ई-ऑफिस किया जाना था, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से यह काम तय समय पर शुरू नहीं हो सका था. इसके बाद राजस्व कार्यालय को पेपरलेस किया जायेगा. इंजीनियरों का दल द्वारा कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.