सरना स्थलों की घेराबंदी व सुंदरीकरण का कार्य युद्धस्तर पर

रांची : सरहुल की तैयारी को लेकर केंद्रीय सरना समिति के सदस्यों ने हटिया व चुटिया क्षेत्र का भ्रमण किया़ अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि सरहुल को लेकर हर गांव, टोला में बैठकों का सिलसिला जारी है व सरना समितियों का गठन कराया जा रहा है़ साथ ही सरना, मसना, धुमकुड़िया का भी निरीक्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2017 6:51 AM
रांची : सरहुल की तैयारी को लेकर केंद्रीय सरना समिति के सदस्यों ने हटिया व चुटिया क्षेत्र का भ्रमण किया़ अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि सरहुल को लेकर हर गांव, टोला में बैठकों का सिलसिला जारी है व सरना समितियों का गठन कराया जा रहा है़ साथ ही सरना, मसना, धुमकुड़िया का भी निरीक्षण किया जा रहा है़
सरना स्थलों की घेराबंदी और सुंदरीकरण का कार्य युद्धस्तर पर कराया जा रहा है़ झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति, धुर्वा के अध्यक्ष मेघा उरांव ने कहा
कि सरहुल शोभायात्रा में समाज के लोग सारे मतभेदों को भुला कर शामिल हो़ं जगलाल पाहन ने सभी गांव के पाहनों से अपील की है कि वे अपने मौजा के सरना स्थलों में 10 बजे पूजा करायें और इसके बाद हातमा सरना स्थल पहुंचने का प्रयास करे़ मौके पर केंद्रीय सरना समिति के संरक्षक संदीप उरांव, डबलू मुंडा, नीरा टोप्पो, अंजू टोप्पो, संगीता टोप्पो, मीना उरांव, शांति, रमेश गाड़ी व अन्य मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version