हिमाचल में बर्फबारी से बिगड़ा राजधानी के मौसम का मिजाज
रांची : हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में हुई बर्फबारी का असर झारखंड में भी देखने को मिल रहा है. रांची के मौसम का मिजाज तो बिल्कुल भी बिगड़ गया है. हवा की गति सामान्य से कुछ तेज हो गयी है. सुबह और शाम तापमान गिर जा रहा है. वहीं, दिन चढ़ते ही तीखी धूप […]
रांची : हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में हुई बर्फबारी का असर झारखंड में भी देखने को मिल रहा है. रांची के मौसम का मिजाज तो बिल्कुल भी बिगड़ गया है. हवा की गति सामान्य से कुछ तेज हो गयी है. सुबह और शाम तापमान गिर जा रहा है. वहीं, दिन चढ़ते ही तीखी धूप की वजह से गरमी का एहसास हो रहा है.
डालटनगंज में तो न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है, जबकि राजधानी का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. राजधानी का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. जमशेदपुर का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया. एक सप्ताह पहले राजधानी में गरमी का एहसास होने लगा था. न्यूनतम तापमान 16-17 डिग्री सेल्सियस के आसपास हो गया था.
फिलहाल ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि अगले तीन दिनों तक अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान में परिवर्तन की संभावना नहीं है. आकाश साफ रहेगा और मौसम शुष्क रहेगा. वहीं, इस दौरान राजधानी का अधिकतम तापमान 30 तथा न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
बदलते मौसम में संभलें वरना हो जायेंगे बीमार
फिलहाल मौसम में चल रहे उतार-चढ़ाव की वजह से बड़ी संख्या में लोग मैसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. ऐसा तापमान में अचानक गिरावट का शरीर पर विपरीत प्रभाव पड़ने से हो रहा है. रिम्स के फिजिशियन डॉ संजय कुमार ने बताया कि बदलते मौसम में हमेशा सावधानी बरतनी चाहिए. बीमारी की चपेट में आते ही दवा नहीं शुरू करानी चाहिए. अपने मन से तो बिल्कुल दवा नहीं लेना चाहिए, क्याेंकि इससे शरीर पर दुष्प्रभाव पड़ता है.
बदलते मौसम का असर शहर की सड़कों पर आसानी से देखा जा सकता है. स्कूल कॉलेज जानेवाले छात्र-छात्राएं और दफ्तर जानेवाले लोग सुबह नौ बजे के बाद से ही धूप से बेहाल नजर आने लगते हैं. जबकि शाम को ठंड का एहसास होने लगता है.
बरतें सावधानी
– सुबह-शाम में पूरे बदन को ढंकनेवाले कपड़े पहनें – गरमी का एहसास हो, तो कोल्ड ड्रिंक नहीं पीयें – मौसम सामान्य होने तक गुनगुना पानी ही पीयें – बच्चों को आइसक्रीम और फ्रीज के पानी न दें – बीमार हों तो डॉक्टर से सलाह लें, खुद दवा नहीं लें