शंभू अग्रवाल बने अध्यक्ष और संजय विद्रोही सचिव

घोषित हुआ जिला बार एसोसिएशन के चुनाव का परिणाम रांची : जिला बार एसोसिएशन चुनाव का परिणाम रविवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे घोषित किया गया. शंभू प्रसाद अग्रवाल बार एसोसिएशन के नये अध्यक्ष बने हैं. उन्हें 754 मत मिले. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी हरिशंकर प्रसाद को 376 मत मिले. संपत कुमार शर्मा 371 मत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |
घोषित हुआ जिला
बार एसोसिएशन के चुनाव का परिणाम
रांची : जिला बार एसोसिएशन चुनाव का परिणाम रविवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे घोषित किया गया. शंभू प्रसाद अग्रवाल बार एसोसिएशन के नये अध्यक्ष बने हैं. उन्हें 754 मत मिले.
उनके निकटतम प्रतिद्वंदी हरिशंकर प्रसाद को 376 मत मिले. संपत कुमार शर्मा 371 मत के साथ तीसरे स्थान पर रहे. सचिव के पद पर संजय कुमार विद्रोही निर्वाचित हुए. उन्हें 548 मत मिले. दूसरे स्थान पर रहे कालीचरण साहू को 242 मत मिले़ कोषाध्यक्ष के पद पर अमर कुमार चुने गये, उन्हें 635 मत मिले. दूसरे स्थान पर मुकेश कुमार केसरी 594 मत के साथ रहे.
सहायक कोषाध्यक्ष के पद पर 521 मत के साथ दीनदयाल सिंह चुने गये. दूसरे स्थान पर रहे योग रंजन मुखर्जी को 495 मत मिले. संयुक्त सचिव (प्रशासन) के पद पर 501 मत के साथ पवन रंजन खत्री रहे. दूसरे स्थान पर प्रदीप कुमार चौरसिया (347 मत) रहे. संयुक्त सचिव लाइब्रेरी के पद पर प्रित्यांशु कुमार सिंह (628 मत) रहे. दूसरे स्थान पर 403 मत के साथ आदर्श कुमार शर्मा रहे.
दिन में शुरू हुई मतगणना : मतगणना रविवार को नया बार भवन में दिन के लगभग 11 बजे से शुरू हुई. आज सुबह मतदान में प्रयोग किये गये बैलेट बॉक्स को प्रत्याशियों के समक्ष खोला गया, जिसके बाद मतगणना शुरू हुई. मतगणना स्थल पर स्क्रीन पर मतगणना की प्रक्रिया दिखायी जा रही थी. चुनाव पदाधिकारी केएम सिन्हा, अजय कुमार तिवारी अौर अनिल पराशर सहित चुनाव कार्य में लगे अन्य अधिवक्ता मतपत्रों को जांचने में लगे थे. मतगणना स्थल से बाहर बारभवन में प्रत्याशी अधिवक्ता अपने समर्थकों के साथ मौजूद थे. मूंगफली अौर चना चबाते हुए लोग संभावित परिणाम पर चर्चा कर रहे थे. कुछ प्रत्याशी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त थे जबकि समय बीतने के साथ कुछ प्रत्याशी निराश होकर मतगणना स्थल से निकलते देखे गये.
उपाध्यक्ष का परिणाम रोका गया : चुनाव पदाधिकारी अजय कुमार तिवारी ने बताया कि तकनीकी
कारणों से उपाध्यक्ष का परिणाम रोका गया है. इस पद के परिणाम की घोषणा बाद में की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >