पीडीएस का नमक खाने से 20 बीमार

मधुपुर. चितरा के बाद अब मधुपुर में भी जनवितरण प्रणाली दुकानों में मिल रहे नमक में शिकायत आनी शुरू हो गयी है. मधुपुर प्रखंड की भेड़वा, गोविंदपुर पंचायत के अलावा पसिया पंचायत अंतर्गत गुनियासोल पुजहर टोला व समलाबहियार गांव में जविप्र द्वारा वितरित किये गये नमक खाने से 20 लोग बीमार हो गये. बताया जाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2017 8:02 AM

मधुपुर. चितरा के बाद अब मधुपुर में भी जनवितरण प्रणाली दुकानों में मिल रहे नमक में शिकायत आनी शुरू हो गयी है. मधुपुर प्रखंड की भेड़वा, गोविंदपुर पंचायत के अलावा पसिया पंचायत अंतर्गत गुनियासोल पुजहर टोला व समलाबहियार गांव में जविप्र द्वारा वितरित किये गये नमक खाने से 20 लोग बीमार हो गये. बताया जाता है कि ग्रामीणों ने पूर्व में ही पीडीएस दुकान से नमक लाया था.

उक्त नमक का इस्तेमाल रविवार को किया. जिसके बाद शाम से अचानक कई ग्रामीणों के पेट में दर्द व उलटी की शिकायत होने लगी. ग्रामीणों ने बताया कि सब्जी, दाल व अन्य खाने की सामग्री में नमक डालने के बाद इन सभी का रंग नीला पड़ जाता है. लगातार लोगों की तबीयत बिगड़ने के बाद अचानक ग्रामीण घबरा गये.

ग्रामीणों ने घटना की सूचना एसडीओ रामवृक्ष महतो व मुखिया शमीम अंसारी को दी. एसडीओ ने गांव में तुरंत चिकित्सकों की एक टीम भेजी और सभी का इलाज कराया. अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ दिवाकांत पंकज ने बताया कि खाना में नमक डालने पर रंग नीला हो गया. नमक का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही गड़बड़ी का पता चलेगा.

Next Article

Exit mobile version