रांची : परिवहन मंत्री सीपी सिंह ने सोमवार को बैठक कर नेशनल इनफॉर्मेशन सेंटर (एनआइसी) के पदाधिकारियों से कहा कि ऑनलाइन टैक्स पेमेंट में हो रही दिक्कतों को तुरंत दूर करें. जब सभी तरह के टैक्स का पेमेंट ऑनलाइन कर दिया गया है, तो फिर आम जनता और ट्रांसपोर्टरों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए.
उल्लेखनीय है कि वाहनों का रजिस्ट्रेशन, टैक्स पेमेंट, फिटनेस फीस, मास्टर कार्ड आदि बनवाने के लिए लगने वाले सभी तरह के शुल्क अब ऑनलाइन पेमेंट के जरिये जमा किये जा रहे हैं. कई मामलों में गड़बड़ी की शिकायत लगातार मिल रही है. परिवहन विभाग द्वारा एनआइसी से बार-बार आग्रह करने पर भी उसे ठीक नहीं किया जा रहा था. लोगों की समस्याएं कम नहीं हो रही थीं. इसकी जानकारी मिलने के मंत्री सीपी सिंह ने सोमवार को बैठक की. बैठक में परिवहन सचिव केके खंडेलवाल समेत विभाग के अन्य अधिकारी और एनआइसी के पदाधिकारी उपस्थित थे.
ऑन लाइन सिस्टम में आ रहीं दिक्कतें
नये निजी वाहनों के रजिस्ट्रेशन में सात दिन के बाद फिटनेस फीस के रूप में प्रति दिन 50 रुपये फाइन जोड़ा जाना.
टैक्स डिफॉल्टर वाहनों की सूची का पता नहीं चलना व ऐसे वाहनों का पेड लिस्ट महीना वार नहीं मिलना.
मैनुअल एनओसी की इंट्री करने के बाद डाटा में दर्ज नहीं होना.
वाहन का बकाया टैक्स देखने के लिए चेसिस नंबर अंकित करना पड़ रहा है. फिर ओटीपी मांगा जाता है. इसे खत्म करना है.
ई-रिक्शा के लिए अलग से मॉड्यूल नहीं बना है.
ट्रैक्टर व ट्रेलर का निबंधन नहीं होना