17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में फिलहाल ढाई करोड़ हैं मोबाइल उपभोक्ता, मोबाइल पर लोग रोज 9.9 करोड़ करते हैं खर्च

रांची: झारखंड में हर दिन मोबाइल धारक लगभग 9.9 करोड़ रुपये खर्च करते हैं. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राइ) के अनुसार दिसंबर 2016 तक बिहार सर्किल (झारखंड भी शामिल) में कुल मोबाइल धारकों की संख्या आठ करोड़ 22 लाख 56 हजार 864 है. इसमें से लगभग 30 प्रतिशत मोबाइल उपभोक्ता (लगभग ढाई करोड़) झारखंड […]

रांची: झारखंड में हर दिन मोबाइल धारक लगभग 9.9 करोड़ रुपये खर्च करते हैं. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राइ) के अनुसार दिसंबर 2016 तक बिहार सर्किल (झारखंड भी शामिल) में कुल मोबाइल धारकों की संख्या आठ करोड़ 22 लाख 56 हजार 864 है. इसमें से लगभग 30 प्रतिशत मोबाइल उपभोक्ता (लगभग ढाई करोड़) झारखंड के हैं.

ट्राइ की हालिया रिपोर्ट के अनुसार देश में हर माह प्रत्येक मोबाइल उपभोक्ता औसतन 121 रुपये (फोन व नेट मिला कर) खर्च करता है. अगर झारखंड के कुल मोबाइल उपभोक्ताओं के प्रतिदिन खर्च होनेवाली राशि से गुणा करते हैं, तो पता चलता है कि इस राज्य के मोबाइल धारक प्रत्येक माह 302.5 करोड़ रुपये खर्च करते हैं. अगर एक साल की गणना की जाये, तो झारखंड में मोबाइल कंपनियों को 3630 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होता है.
एक माह में हर उपभोक्ता छह घंटे मोबाइल पर करता है बात : देश के प्रत्येक मोबाइल धारक प्रति माह लगभग छह घंटे मोबाइल पर बात करने में बिताते हैं. रिपोर्ट के अनुसार प्रत्येक मोबाइल उपभोक्ता माह में लगभग 366 मिनट बात करते हैं.
प्रत्येक माह 59.95 लाख जीबी डाटा की खपत
ट्राइ की रिपोर्ट को आधार मानें, तो झारखंड में प्रति माह 59.95 लाख जीबी (गिगा बाइट) डाटा की खपत होती है. आंकड़ों के अनुसार में देश में एक मोबाइल धारक प्रत्येक माह 239.82 एमबी डाटा की खपत करता है. इसे देखा जाये, तो झारखंड में प्रतिदिन दो लाख जीबी डाटा की खपत होती है.
दिसंबर में जिओ के दो करोड़ उपभोक्ता बढ़े
दिसंबर 2016 में देश में कुल 27.85 करोड़ मोबाइल उपभोक्ता बढ़े. सबसे ज्यादा बढ़ोतरी रिलायंस जिओ की रही. एक माह के अंदर दो करोड़ से अधिक लोगों ने रिलायंस जिओ का कनेक्शन लिया. वहीं आइडिया के उपभोक्ताओं की संख्या में 28 लाख, भारती के 25 लाख, वोडाफोन के 18 लाख, बीएसएनएल के उपभोक्ताओं की संख्या में 10 लाख की वृद्धि हुई है. इनके अलावा टेलिविंग्स, एयरसेल, रिलायंस, क्वाडरेंट व एमटीएनएल के भी मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या में सात लाख से लेकर दो हजार तक की बढ़ोतरी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें