रिम्स खुद उपलब्ध करायेगा मरीजों काे स्टेंट और पेसमेकर

रांची : रिम्स प्रबंधन और कार्डियोलाॅजी विभाग की बैठक रिम्स निदेशक डॉ बीएल शेरवाल की अध्यक्षता में सोमवार को हुई. इसमें निदेशक ने कार्डियोलाॅजी विभाग के डाॅक्टरों से राय ली कि अस्पताल मरीजों को स्टेंट और पेसमेकर उपलब्ध करा सकता है या नहीं. डॉक्टरों ने कहा कि स्टेंट अौर पेसमेेकर उपलब्ध कराने में किसी प्रकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2017 8:18 AM
रांची : रिम्स प्रबंधन और कार्डियोलाॅजी विभाग की बैठक रिम्स निदेशक डॉ बीएल शेरवाल की अध्यक्षता में सोमवार को हुई. इसमें निदेशक ने कार्डियोलाॅजी विभाग के डाॅक्टरों से राय ली कि अस्पताल मरीजों को स्टेंट और पेसमेकर उपलब्ध करा सकता है या नहीं. डॉक्टरों ने कहा कि स्टेंट अौर पेसमेेकर उपलब्ध कराने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है.
इसके बाद यह तय हुआ कि निविदा के जरिये स्टेंट और पेसमेकर उपलब्ध करानेवाली एजेंसी का चयन किया जायेगा. मरीज को कौन सा स्टेंट लगाना है और उसकी साइज क्या होगी, इसका निर्धारण डॉक्टर करेंगे. निविदा में एंजियोग्राफी करनेवाली एजेंसी का चयन भी किया जायेगा.
कैश काउंटर पर पैसा दे कर कटानी होगी परची
कार्डियोलॉजी विभाग के डॉक्टर विभाग में भरती मरीजों के लिए स्टेंट और पेसमेकर का निर्धारण करेंगे. स्टेंट का साइज तय कर मरीज को जाकनारी दे देंगे. परिजनों को स्टेंट और पेसमेकर लेने के लिए रिम्स के कैश काउंटर से निर्धारित राशि जमा कर परची कटनी होगी. परची लेकर कार्डियोलाॅजी विभाग में देना होगा. इसके बाद कंपनी उस साइज का स्टेंट संबंधित डॉक्टर को उपलब्ध करा देगी.
डाॅक्टर स्टेंट का साइज व पेसमेकर के लिए परामर्श देंगे. इस आधार पर एजेंसी उपकरण देगी.
डॉ बीएल शेरवाल, निदेशक रिम्स

Next Article

Exit mobile version