हादसा: चालक सहित बाइक को घसीट ले गया ट्रक युवक की मौत, एक गंभीर

बुंडू: रांची-टाटा मार्ग पर ब्लॉक मोड़ के समीप बालू लदे 709 ट्रक (जेएच01बी-6258) की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार मो शाहिद (32 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि मो मजबूल गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने मजबूल को तत्काल रिम्स भिजवाया. घटना मंगलवार तड़के 5:30 बजे की है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2017 7:48 AM
बुंडू: रांची-टाटा मार्ग पर ब्लॉक मोड़ के समीप बालू लदे 709 ट्रक (जेएच01बी-6258) की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार मो शाहिद (32 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि मो मजबूल गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने मजबूल को तत्काल रिम्स भिजवाया. घटना मंगलवार तड़के 5:30 बजे की है.

जानकारी के अनुसार मो शाहिद एदलहातु ग्राम निवासी मोइदीन का दामाद था. वह ससुराल में ही रह कर बत्तख का कारोबार करता था. शाहिद सुबह अपने साथी मो मजबूल के साथ हीरो होंडा ग्लैमर मोटरसाइकिल (जेएच01सीए-9602) से बुंडू की ओर आ रहा था.

इसी दौरान बुंडू से रांची की ओर जा रहे बालू लदे टर्बो ट्रक ने ओवरटेक के क्रम में मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया. दुर्घटना में मोटरसाइकिल सहित शाहिद ट्रक में फंस गया. ट्रक दोनों को घसीटते हुए कुछ दूर तक ले गया. बाद में ट्रक में खराबी आने के बाद चालक ट्रक छोड़ कर भाग निकला. बुंडू पुलिस ने शाहिद के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version