छात्रा इच्छिता सिंह मौत मामला : गोल एजुकेशनल सर्विस प्रा. लि. ने गोल कोचिंग को बताया फर्जी

रांची : झारखंडमें रांची के गोल इंस्टट्यूट को गोल एजुकेशनल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड ने गैरकानूनी करार देते हुए उसे संस्था को फर्जी करार दिया है. गोल एजुकेशनल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के बिजनेस प्रमुख गौरव प्रकाश ने आज रांची के लालपुर चौक स्थित आरएस टावर में एक कांफ्रेस आयोजित कर इस बात का खुलासा किया. बिजनेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2017 3:25 PM

रांची : झारखंडमें रांची के गोल इंस्टट्यूट को गोल एजुकेशनल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड ने गैरकानूनी करार देते हुए उसे संस्था को फर्जी करार दिया है. गोल एजुकेशनल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के बिजनेस प्रमुख गौरव प्रकाश ने आज रांची के लालपुर चौक स्थित आरएस टावर में एक कांफ्रेस आयोजित कर इस बात का खुलासा किया. बिजनेस प्रमुख गौरव प्रकाश ने बताया कि गोल इंस्टट्यूट मेरे लोगों का गलत प्रयोग कर रहा है. गौर हो कि गोल नामक एक संस्था दूसरी संस्था को उस समय फर्जी करार दिया है, जब रांची में मेडिकल की तैयारी कर रही छात्रा इच्छिता सिंह की मौत का मामला उजागर हुआ है.

हॉस्टल मेंहुई इच्छिता सिंह की मौत

मेडिकल की तैयारी कर रही छात्रा इच्छिता सिंह उर्फ तूली (20 वर्ष) की मौत हॉस्टल में हो गयी थी. वह वीमेंस काॅलेज साइंस ब्लॉक के पीछे नगड़ा टोली स्थित हॉस्टल में रहती थी़ घटना गुरुवार की रात 8.30 बजे की है. छात्रा के पिता संजय सिंह के बयान पर शुक्रवार को लालपुर थाना में हॉस्टल के संचालक प्रिंस सिंह, गोल कोचिंग सेंटर के संचालक पंकज सिंह, ओमकार सिंह व मनीष अग्रवाल उर्फ राज के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.

छात्रा के पिता का आरोप, गला दबा कर की गयी बेटी की हत्या
घटना की जानकारी मिलने पर सिटी डीएसपी शंभु सिंह, लालपुर थाना प्रभारी रमोद कुमार व एफएसएल की टीम हॉस्टल पहुंची और मामले की जांच की़ गुरुवार की रात कहा गया था कि छात्रा ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. मामला संदेहास्पद होने के कारण मजिस्ट्रेट की देखरेख में मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया़ छात्रा का परिवार रांची में सेक्टर दो में रहता है, जबकि मूल रूप से वे लोग डालटनगंज के बेलवा टीकर के निवासी हैं. छात्रा के पिता संजय सिंह ठेकेदारी करते हैं. उन्होंने कहा कि गला दबा कर मेरी बेटी की हत्या की गयी है़ गुरुवार की रात साढ़े सात बजे तुली ने हमसे बातचीत की थी. बातचीत के दौरान ऐसा कहीं से भी नहीं लगा कि वह किसी तनाव में है़ रात साढ़े नौ बजे हमें सूचना दी गयी कि उसने फांसी लगा ली है़ घटना के विरोध में शुक्रवार को एबीवीपी के सदस्यों ने कोचिंग सेंंटर में तालाबंदी कर दी और हंगामा किया़.

बचाने के लिए फंदे से उतार कर रिम्स ले गये थे : हॉस्टल संचालक
हॉस्टल के संचालक प्रिंस सिंह ने कहा कि छात्रा इच्छिता सिंह को बचाने के ख्याल से हमलोगों ने उसे फंदे से उतार कर रिम्स पहुंचाया था़ उस समय उसके शरीर में कंपन हो रहा था. छात्रा के पिता द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है़ पुलिस ने छात्रा की एक सहेली का बयान लिया है़ छात्रा के कमरे से बहुत सारे लेटर व फोटो आदि मिले हैं. जांच के बाद मामला साफ हो जायेगा.

हम पर लगाये गये आरोप बेबुनियाद :कोचिंगसेंटरसंचालक
कोचिंग सेंटर के संचालक पंकज सिंह ने कहा कि इच्छिता का डालटनगंज के एक युवक से संपर्क था. घटना के पहले उस लड़के से छात्रा ने बात की. छात्रा के मोबाइल पर उस युवक के आठ मिस्ड कॉल हैं. पोस्टमार्टम में यह भी साफ हो गया है कि उसने आत्महत्या की है़ हम पर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है़

पुलिस को सूचना दिये बिना बॉडी को रिम्स ले जाने के कारण परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है़ हमें छात्रा के कमरे से कुछ लेटर मिले हैं. मोबाइल भी हमलोगों ने जब्त किया है. मोबाइल की कॉल डिटेल रिपोर्ट निकाली जायेगी. पूरे मामले की जांच एफएसएल ने भी की है़ पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस किसी निष्कर्ष पर पहुंचेगी़
शंभु सिंह, सिटी डीएसपी

Next Article

Exit mobile version