अमिताभ को 21 तक कोर्ट में हािजर होने का निर्देश
लातेहार: मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मो तौफिक अहमद की अदालत ने झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्कालीन अध्यक्ष अमिताभ चौधरी व लातेहार जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्कालीन अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी करने के एक मामले में संज्ञान लिया है. अदालत ने प्रार्थी विनीत कुमार मधुकर के अधिवक्ता दया शंकर प्रसाद द्वारा दाखिल पीटिशन […]
लातेहार: मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मो तौफिक अहमद की अदालत ने झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्कालीन अध्यक्ष अमिताभ चौधरी व लातेहार जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्कालीन अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी करने के एक मामले में संज्ञान लिया है. अदालत ने प्रार्थी विनीत कुमार मधुकर के अधिवक्ता दया शंकर प्रसाद द्वारा दाखिल पीटिशन पर सुनवाई के बाद दोनों को कोर्ट में 21 मार्च को उपस्थित होने का सम्मन जारी किया है.
जून 2013 में शिकायतवाद दायर : लातेहार जिला क्रिकेट एसोसिएशन के जून 2013 में हुए चुनाव में पक्षपात कर गलत चयन करने का आरोप लगा कर तत्कालीन एलडीसीए सचिव विनीत कुमार मधुकर ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में शिकायत वाद 367/13 दायर कराया था. उक्त मामले पर अदालत ने सदर थाना लातेहार में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश जारी किया था. अदालत के आदेश पर अमिताभ चौधरी के खिलाफ लातेहार थाना (कांड संख्या 123/13) में मामला दर्ज किया गया था. उक्त मामले को लातेहार थाना पुलिस ने असत्य करार देते हुए अदालत में अंतिम प्रतिवेदन समर्पित किया था. आवेदक विनीत कुमार मधुकर ने पुलिस के अनुसंधान को चुनौती देते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में प्रोटेस्ट दाखिल कराया था. प्रोटेस्ट में प्रार्थी ने बताया है कि अमिताभ चौधरी के प्रभाव में आकर पुलिस ने केस को फाइनल कर दिया है तथा गवाहों के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए अदालत ने प्रार्थी के गवाहों का परीक्षण किया और मामला प्रथमदृष्टया सत्य पाते हुए आरोपियों के खिलाफ संज्ञान लिया है.
समय लगा, लेकिन न्याय मिला
प्रार्थी विनीत कुमार मधुकर ने कहा कि मामले में विलंब तो हुआ है, लेकिन उन्हें न्याय मिला है. अमिताभ चौधरी ने लातेहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्कालीन अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह को गलत ढंग से एसोसिएशन के चुनाव में जीत दिलाई थी तथा वोटर लिस्ट में कई दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ करने में अपनी संलिप्तता उजागर की थी. उन्होंने कहा कि अब आगे इन्हें सजा दिलाने की कोशिश की जायेगी.