रांची-धनबाद सड़क पर पुल में दरार, रूट डायवर्ट
महुदा/चास: रांची को धनबाद से जोड़नेवाली सड़क पर स्थित दामोदर नदी पर बना तेलमच्चो पुल में दरार आ गयी है. रविवार रात सूचना मिलने के बाद महुदा पुलिस ने इस सड़क पर बड़े वाहनों का परिचालन रोक दिया है. इस सड़क से सिर्फ छोटे वाहन ही गुजर रहे हैं. बताया जाता है कि रविवार देर […]
महुदा/चास: रांची को धनबाद से जोड़नेवाली सड़क पर स्थित दामोदर नदी पर बना तेलमच्चो पुल में दरार आ गयी है. रविवार रात सूचना मिलने के बाद महुदा पुलिस ने इस सड़क पर बड़े वाहनों का परिचालन रोक दिया है.
इस सड़क से सिर्फ छोटे वाहन ही गुजर रहे हैं. बताया जाता है कि रविवार देर रात किसी ने धनबाद एसएसपी को पुल के क्रेक होने की सूचना दी थी. इसके बाद एसएसपी ने महुदा थानेदार जयगोविंद नाथ मुंडा को पुल की स्थिति देख कर भारी वाहनों काे तत्काल डायवर्ट करने का निर्देश दिया.