19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएमजीकेवाइ योजना का लाभ उठायें : माहेश्वरी

रांची : प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना का लाभ उठायें. योजना के तहत बेहिसाबी नकदी व बैंक जमा की घोषणा करनेवाले लोग 31 मार्च तक पीएमजीकेवाइ योजना का लाभ उठा सकते हैं. आप 49.9 प्रतिशत टैक्स देकर भविष्य में होनेवाले परेशानियों से बच सकते हैं. भविष्य में पकड़े जाने पर ज्यादा कर देने के अलावा जेल भेजने […]

रांची : प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना का लाभ उठायें. योजना के तहत बेहिसाबी नकदी व बैंक जमा की घोषणा करनेवाले लोग 31 मार्च तक पीएमजीकेवाइ योजना का लाभ उठा सकते हैं. आप 49.9 प्रतिशत टैक्स देकर भविष्य में होनेवाले परेशानियों से बच सकते हैं. भविष्य में पकड़े जाने पर ज्यादा कर देने के अलावा जेल भेजने का भी प्रावधान है.

यह बातें मुख्य आयकर आयुक्त केएल माहेश्वरी ने बुधवार को चेंबर भवन में कहीं. श्री माहेश्वरी झारखंड चेंबर के साथ आयोजित बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि आयकर विभाग में अधिकारियों की कमी जल्द दूर की जायेगी. सभी विभाग के आयुक्तों को झारखंड में ही पदस्थापित किये जाने का प्रयास किया जायेगा.

राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने कहा कि आयकर दाता विभाग एवं सरकार के बीच एक समन्वय की कड़ी स्थापित करने के लिए कदम उठायेंगे. झारखंड चेंबर के अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने आयकर विभाग से संबंधित व्यवसायियों की समस्याओं को लेकर ध्यान आकृष्ट कराया. साथ ही ज्ञापन भी सौंपा. बैठक में आरके सरावगी, जगमोहन पोद्दार, ओमप्रकाश अग्रवाल, पवन शर्मा, सज्जन सर्राफ, अर्जुन जालान, महेंद्र चौधरी, अंचल किंगर, आरके गाड़ोदिया, मनीष सर्राफ, भोला प्रसाद सिन्हा, कुणाल अजमानी, राहुल मारू, रंजीत गाड़ोदिया, सुरेश साबू, महेंद्र जैन, विजय वर्मा, किशन अग्रवाल, राम बांगड़ आदि उपस्थित थे.

एमओयू हुआ : इधर, झारखंड चेंबर और इंडियन इंपोर्ट्स चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (आइआइसीसीआइ) के बीच बुधवार को एमओयू हुआ. एमओयू के तहत झारखंड में बिजनेस को कैसे बढ़ावा दिये जाये, इस पर काम किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें