9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांबिंग ऑपरेशन के दाैरान मिली सफलता, गुंडीजोर जंगल में लगाये गये 45 किलो के दो केन बम बरामद

चाईबासा: थोलकोबाद से चार किलोमीटर दूर गुंडीजोर के घने जंगल की पगडंडी में सीआरपीएफ जवानों को उड़ाने के लिए भाकपा माओवादियों ने 45 किलो का दो केन बम (आइइडी) प्लांट किया था. गुप्त सूचना पर सीआरपीएफ 197 बटालियन के जवानों ने जंगल में कांिबंग ऑपरेशन चलाकर 25 किलो व 20 किलो के दो केन बम […]

चाईबासा: थोलकोबाद से चार किलोमीटर दूर गुंडीजोर के घने जंगल की पगडंडी में सीआरपीएफ जवानों को उड़ाने के लिए भाकपा माओवादियों ने 45 किलो का दो केन बम (आइइडी) प्लांट किया था. गुप्त सूचना पर सीआरपीएफ 197 बटालियन के जवानों ने जंगल में कांिबंग ऑपरेशन चलाकर 25 किलो व 20 किलो के दो केन बम बरामद किये. इसे तुरंत निष्क्रिय किया गया. विस्फोटक को जंगल में इस तरह लगाया गया था कि किसी की नजर न पड़े.
संदेहास्पद सामान दिखने पर खोजी कुत्तों को लगाया गया : सीआरपीएफ कमांडेंट टीएच खान के निर्देश पर थोलकोबाद कैंप से सीआरपीएफ की एई कंपनी सात मार्च को गुंडीजोर जंगल में अंतर कंपनी कांबिंग सर्च अभियान पर निकली. इसी दौरान घने जंगल में कुछ संदेहास्पद सामान दिखी. डॉग (मैट्रिक्स) से सर्च कराने पर आइइडी देखा गया. इसके बाद सीआरपीएफ 60 बटालियन के बम निरोधक दस्ते ने इसे बाहर निकाला. आशंका है कि सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए माओवादियों ने बम प्लांट किया था. माओवादी अगर सफल हो जाते, तो सुरक्षा बलों को भारी नुकसान होता. सीआरपीएफ जवानों की सतर्कता से सफलता मिली.
गुंडीजोर में सैक सदस्य संदीप दा है सक्रिय : थोलकोबाद के गुंडीजोर इलाके में 25 लाख का इनामी भाकपा माओवादी संगठन के सैक सदस्य संदीप दा उर्फ संदीप सोरन उर्फ मोतीलाल काफी समय से सक्रिय है. नक्सली इसे अपना कॉरिडोर के रूप में इस्तेमाल करते हैं.
गुप्त सूचना पर गुंडीजोर के जंगल में कांबिंग ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान 25 व 20 किलो के दो आइइडी (केन बम) बरामद किये गये.
– टीएच खान, कमांडेंट, 197 बटालियन सीआरपीएफ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें