सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा आज से
रांची: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) की 12वीं की वार्षिक परीक्षा नौ मार्च से शुरू हो रही है. पहले दिन अंगरेजी विषय की परीक्षा होगी. रांची के 15 केंद्रों पर 10 हजार विद्यार्थी 12वीं की परीक्षा देंगे. सीबीएसइ के सिटी को-ऑर्डिनेटर डॉ मनोहर लाल ने बताया कि सुबह 10.30 बजे से 1.30 बजे तक परीक्षा […]
रांची: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) की 12वीं की वार्षिक परीक्षा नौ मार्च से शुरू हो रही है. पहले दिन अंगरेजी विषय की परीक्षा होगी. रांची के 15 केंद्रों पर 10 हजार विद्यार्थी 12वीं की परीक्षा देंगे. सीबीएसइ के सिटी को-ऑर्डिनेटर डॉ मनोहर लाल ने बताया कि सुबह 10.30 बजे से 1.30 बजे तक परीक्षा होगी.सभी विद्यार्थी एक घंटे पहले एडमिट कार्ड लेकर अपने निर्धारित केंद्रों पर पहुंचें. सीबीएसइ की परीक्षा को लेकर सभी केंद्र के अधीक्षकों से विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. परीक्षा की कॉपी और प्रश्न पत्र वितरण करने का समय भी केंद्र अधीक्षकों को बता दिया गया है. सभी केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
परीक्षा में क्या लेकर जायें, क्या नहीं: सीबीएसइ की परीक्षा में परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड, एक पेन व पेंसिल लेकर जाने का निर्देश दिया गया है. सीबीएसइ की तरफ से कई चीजें सेंटर पर ले जाने पर पाबंदी लगायी गयी है. केंद्र में मोबाइल, बैग, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, इंस्टूमेंट बॉक्स और अन्य चीजें लेकर नहीं जाने की हिदायत दी गयी है.
निर्भीक होकर दें 12वीं की परीक्षा : एके सिंह
रांची.जवाहर विद्या मंदिर के प्राचार्य एके सिंह ने सभी परीक्षार्थियों को 12वीं की परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने परीक्षार्थियों से निर्भीक होकर परीक्षा देने का आह्वान किया है. श्री सिंह ने कहा है कि 12वीं की परीक्षा करियर का मोड़ है, इसलिए इसमें चौकस रह कर विद्यार्थियों को सवाल हल करना चाहिए. पहले दिन सभी विद्यार्थी परीक्षा केंद्रों पर एक घंटे पहले पहुंचे. विद्यार्थियों की यह कोशिश होनी चाहिए कि वे स्कूटी, बाइक आदि से सेंटर स्वयं न पहुंचें. अभिभावक अपने बच्चों को केंद्रों तक पहुंचाएं, क्योंकि परीक्षा से ज्यादा जरूरी है, बच्चों का अनमोल जीवन. इस बात का अभिभावक ख्याल रखें. उन्होंने कहा कि बोर्ड की परीक्षा बहुत बड़ा पड़ाव होता है. इसमें शत-प्रतिशत डालना चाहिए. किसी भी विषय की परीक्षा के पहले स्वयं को तनाव की स्थिति में नहीं लाना चाहिए. परीक्षा की तैयारी के पहले वर्ष भर की पढ़ाई और अन्य महत्वपूर्ण नोट्स को सरसरी तौर पर देख लेना चाहिए. 12वीं के बाद ही इंजीनियरिंग, मेडिकल, कला, कानून, चार्टर्ड एकाउंटेंसी, बीबीए आदि के द्वार खुलते हैं, इसलिए काफी सरलता और सहजता से परीक्षा के सवालों को पढ़ कर उसका उत्तर देने की कोशिश करनी चाहिए.