ऑनलाइन नक्शा पास करने में बुंडू नगर पंचायत राज्य में प्रथम
बुंडू-रांची : नगर पंचायत बुंडू को ऑनलाइन मकान की नक्शा स्वीकृति में प्रथम स्थान मिला है. गुरुवार को नगर पंचायत कार्यालय में आवेदक कमल महतो को ऑनलाइन मकान का नक्शा स्वीकृति का प्रमाण पत्र नगर पंचायत अध्यक्ष अलिंदर उरांव, उपाध्यक्ष राधा देवी की मौजूदगी में कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार प्रियदर्शी ने प्रदान किया. आवेदक कमल […]
बुंडू-रांची : नगर पंचायत बुंडू को ऑनलाइन मकान की नक्शा स्वीकृति में प्रथम स्थान मिला है. गुरुवार को नगर पंचायत कार्यालय में आवेदक कमल महतो को ऑनलाइन मकान का नक्शा स्वीकृति का प्रमाण पत्र नगर पंचायत अध्यक्ष अलिंदर उरांव, उपाध्यक्ष राधा देवी की मौजूदगी में कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार प्रियदर्शी ने प्रदान किया.
आवेदक कमल महतो ने अपने मकान वार्ड नंबर तीन महावीर मंदिर गली का नक्शा पास कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन संख्या बीएनपीसी/एआरसी 02/2016 के तहत निबंधन कराया था. आर्किटेक्ट अरुण रंजन के द्वारा ऑनलाइन आवेदन को स्वीकृति देने के लिए 240 वर्ग मीटर के निजी भवन को स्वीकृति देने के लिए अग्रसारित किया था. मौके पर अभियंता नमिता कुमारी, नगर प्रबंधक अन्य राज मौजूद थे.
रांची नगर निगम में पहले से है अॉनलाइन नक्शा स्वीकृति की व्यवस्था : नगर विकास विभाग द्वारा अॉनलाइन नक्शा पास करने की व्यवस्था सबसे पहले रांची नगर निगम में की गयी थी.
यहां छह माह पूर्व से अॉनलाइन नक्शा पास करने की व्यवस्था आरंभ की गयी थी. राज्य में कुल 41 नगर निकाय हैं, जिसमें रांची नगर निगम भी शामिल है. शेष अन्य 40 निकायों में भी अॉनलाइन नक्शा का आवेदन लेने और स्वीकृत करने की व्यवस्था आरंभ कर दी गयी है. सभी निकायों को सॉफ्टवेयर दे दिये गये हैं. बुंडू नगर पंचायत पहला है जिसने 40 निकायों में सबसे पहले नक्शा पास किया है.