फिर बहाल करायी जाये मोमेंटम झारखंड जैसी ट्रैफिक व्यवस्था
हाइकोर्ट में दायर की याचिका रांची : मोमेंटम झारखंड के दौरान राजधानी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था देखने लायक थी. दोबारा उसी व्यवस्था को बहाल करने के लिए जनहित याचिका दायर की गयी है. प्रार्थी दीवान इंद्रनील सिन्हा की अोर से अधिवक्ता राजीव कुमार ने झारखंड हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है. इसमें कहा गया […]
हाइकोर्ट में दायर की याचिका
रांची : मोमेंटम झारखंड के दौरान राजधानी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था देखने लायक थी. दोबारा उसी व्यवस्था को बहाल करने के लिए जनहित याचिका दायर की गयी है. प्रार्थी दीवान इंद्रनील सिन्हा की अोर से अधिवक्ता राजीव कुमार ने झारखंड हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है.
इसमें कहा गया है कि सड़क पर अतिक्रमण होने लगा है. सड़क जाम की समस्या भी उत्पन्न हो रही है. मोमेंटम झारखंड कार्यक्रम के दाैरान सड़कें अतिक्रमणमुक्त व साफ-सुथरी थी. कार्यक्रम खत्म होने के बाद पहलेवाली स्थिति दिखने लगी है. पूर्व में हाइकोर्ट ने अतिक्रमण होने पर संबंधित थाना प्रभारी को जिम्मेवार ठहराने का आदेश दिया था, लेकिन उस आदेश का अनुपालन नहीं किया जा रहा है. अतिक्रमण होने पर उसकी जिम्मेवारी तय करने की मांग की गयी है.
मच्छरों का प्रकोप रोकने के लिए दायर की जनहित याचिका
रांची. राजधानी में मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए जनहित याचिका दायर की गयी है.प्रार्थी दीवान इंद्रनील सिन्हा की अोर से अधिवक्ता राजीव कुमार द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि राजधानी में मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इसके बावजूद सरकार की ओर से इनकी रोकथाम के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. शहर में नगर निगम द्वारा फॉगिंग की जाती है, लेकिन वह वीवीआइपी इलाकों व आवासों तक ही सीमित रहती है. प्रार्थी ने हाइकोर्ट से सरकार को उचित आदेश देने की अपील की है.