profilePicture

सात शहरों में वाटर सप्लाई का किया जायेगा ऑडिट

एनर्जी इफिशियेंसी सर्विसेज लिमिटेड और सुडा के बीच हुआ एमओयू पुराने वाटर सप्लाई पंप बदल जायेंगे, जरूरत पड़ी तो मरम्मत भी की जायेगी रांची : एनर्जी इफिशियेंसी सर्विसेज लिमिटेड (इइएसएल) राज्य के सात अमृत शहरों में वाटर सप्लाई व्यवस्था का अॉडिट करेगा. इसमें जांच की जायेगी कि पुराने सप्लाई वाटर पंप चलने लायक है या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2017 6:48 AM
एनर्जी इफिशियेंसी सर्विसेज लिमिटेड और सुडा के बीच हुआ एमओयू
पुराने वाटर सप्लाई पंप बदल जायेंगे, जरूरत पड़ी तो मरम्मत भी की जायेगी
रांची : एनर्जी इफिशियेंसी सर्विसेज लिमिटेड (इइएसएल) राज्य के सात अमृत शहरों में वाटर सप्लाई व्यवस्था का अॉडिट करेगा. इसमें जांच की जायेगी कि पुराने सप्लाई वाटर पंप चलने लायक है या नहीं. खराब होने पर इसे बदला जायेगा. वहीं, पुराने पाइप लाइन और लिकेज की भी जांच की जायेगी. जहां भी पुराने पाइप लाइन हैं लिकेज है, उसे बदला जायेगा. ताकि पानी की बरबादी को रोका जा सके. इसके एवज में इइएसएल कोई शुल्क नहीं लेगा. बल्कि निकायों को जो बचत होगी, वह राशि इइएसएल लेगा.
इस ऑडिट के लिए गुरुवार को नगर विकास विभाग के अधीन काम करनेवाले स्टेट अरबन डेवलपमेंट एजेंसी(सुडा) और इइएसएल के बीच एमओयू भी हुआ. सुडा निदेशक राजेश शर्मा और इइसीएल के रिजनल मैनेजर विवेक उप्पल ने एमओयू पर साइन किया.
बताया गया कि पहले चरण में रांची, धनबाद, चास, आदित्यपुर, देवघर, हजारीबाग तथा गिरिडीह शहरों में पाइप लाइन की रिपेयरिंग की जायेगी. गौरतलब है कि अमृत योजना में शामिल शहरों में सिवरेज ड्रेनेज, जलापूर्ति व्यवस्था, शहरी परिवहन को दुरुस्त किया जाना है. पार्कों का विकास कर ग्रीन एरिया बढ़ाना है. इसी कड़ी में विभाग द्वारा जलापूर्ति व्यवस्था के लिए इइएसएल के साथ एमओयू किया गया है.

Next Article

Exit mobile version