11 माह में 50 फीसदी भी राजस्व वसूली नहीं कर सका खान विभाग

रांची : खान विभाग द्वारा पिछले 11 माह में लक्ष्य के आधे राजस्व की भी वसूली नहीं हो सकी है. अब एक माह में 50 फीसदी से अधिक वसूली करना विभाग के लिए चुनौती बन गया है. वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए खान विभाग को 7050 करोड़ रुपये राजस्व वसूली का लक्ष्य मिला है. फरवरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2017 6:49 AM
रांची : खान विभाग द्वारा पिछले 11 माह में लक्ष्य के आधे राजस्व की भी वसूली नहीं हो सकी है. अब एक माह में 50 फीसदी से अधिक वसूली करना विभाग के लिए चुनौती बन गया है.
वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए खान विभाग को 7050 करोड़ रुपये राजस्व वसूली का लक्ष्य मिला है. फरवरी 2017 तक खान विभाग द्वारा केवल 3042 करोड़ रुपये की वसूली ही हो सकी है. यानी आधे से भी कम. अब केवल एक माह में विभाग को चार हजार करोड़ रुपये की वसूली करना है. हालांकि विभागीय सूत्रों की मानें, तो इस बार लक्ष्य के अनुरूप वसूली शायद ही हो पायेगी. इसकी वजह बतायी जा रही है कि झारखंड में बड़ी संख्या में खदानों से उत्पादन बंद है.
झारखंड में 1176 खदान बंद : झारखंड में विभिन्न खनिजों के कुल 3390 खदान हैं, जिनमें 1176 खदानों से उत्पादन पूरी तरह बंद है. एक हजार के करीब स्टोन माइंस किसी न किसी वजहों से बंद है. आयरन ओर राजस्व का बड़ा स्रोत है, फिर भी 33 आयरन ओर खदान भी बंद हैं.
सीसीएल और बीसीसीएल की 36 कोयला खदानों से भी उत्पादन बंद है. बताया जाता है कि यही वजह है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष राजस्व वसूली कम होने का अनुमान है. पिछले वर्ष फरवरी तक खान विभाग द्वारा चार हजार करोड़ रुपये राजस्व की वसूली की गयी थी, जबकि इस वर्ष एक हजार करोड़ रुपये कम यानी तीन हजार करोड़ के करीब वसूली की गयी है.

Next Article

Exit mobile version