बारिश से छत उड़ी, पोल गिरे

बुढ़मू. प्रखंड में शुक्रवार की दोपहर बारिश के दौरान तेज हवा ने काफी नुकसान पहुंचाया. कई जगह बिजली पोल उखड़ गये. वहीं कई घरों का एसबेस्टस शीट उड़ गया. प्रखंड के हिंसरी, कांशीटोला गांव निवासी झलकु महतो के दुकान व घर पर विशाल पेड़ गिर गया, जिससे उसे काफी नुकसान हुआ है. इसके अलावा कांशीटोला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2017 7:26 AM
बुढ़मू. प्रखंड में शुक्रवार की दोपहर बारिश के दौरान तेज हवा ने काफी नुकसान पहुंचाया. कई जगह बिजली पोल उखड़ गये. वहीं कई घरों का एसबेस्टस शीट उड़ गया.
प्रखंड के हिंसरी, कांशीटोला गांव निवासी झलकु महतो के दुकान व घर पर विशाल पेड़ गिर गया, जिससे उसे काफी नुकसान हुआ है. इसके अलावा कांशीटोला में कई बिजली पोल भी धराशायी हो गये. इधर बरौदी गांव के लालू महतो, बंसरी गांव के जलेश्वर मुंडा, रामलाल मुंडा के घरों का भी एसबेस्टस उड़ गया. तेज हवा से पतरातू गांव के सरयू महतो, जयाउल अंसारी के घर का भी छप्पर उड़ गया. इसके अलावा कई जगहों पर पेड़ गिर गये. खखरा मुखिया रेणु तिर्की ने पीड़ितों से मिल कर उन्हें हर संभव सरकारी मदद का भरोसा दिलाया है.

Next Article

Exit mobile version