हातमा सरनास्थल की नापी कराये सरकार
रांची : केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने उपायुक्त मनोज कुमार को ज्ञापन सौंप कर हातमा सरना स्थल की नापी व घेराबंदी कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि हातमा सरना स्थल एक मुख्य पूजा स्थल है़ उन्हें सूचना मिली है कि उक्त जमीन का कुछ अतिक्रमण हुआ है और इसे छिपाने […]
रांची : केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने उपायुक्त मनोज कुमार को ज्ञापन सौंप कर हातमा सरना स्थल की नापी व घेराबंदी कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि हातमा सरना स्थल एक मुख्य पूजा स्थल है़
उन्हें सूचना मिली है कि उक्त जमीन का कुछ अतिक्रमण हुआ है और इसे छिपाने के लिए कुछ लोग बिना नापी कराये अनधिकृत रूप से घेराबंदी करा रहे है़ इससे समिति के लोगों काे आपत्ति है़ उक्त स्थल की सरकारी स्तर से नापी व घेराबंदी करायी जाये़