Advertisement
ब्लड बैंक के कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस
रांची : रिम्स प्रबंधन ने ब्लड बैंक कर्मचारियों से शो कॉज मांगा गया है. ब्लड बैंक कर्मचारी से पूछा गया है कि वीआइपी व आम मरीजों के परिजनों के साथ भेदभाव क्यों किया जाता है? उनके साथ अच्छा व्यवहार क्यों नहीं किया जाता है? कर्मचारियों से एक सप्ताह के अंदर अपना पक्ष रखने काे कहा […]
रांची : रिम्स प्रबंधन ने ब्लड बैंक कर्मचारियों से शो कॉज मांगा गया है. ब्लड बैंक कर्मचारी से पूछा गया है कि वीआइपी व आम मरीजों के परिजनों के साथ भेदभाव क्यों किया जाता है?
उनके साथ अच्छा व्यवहार क्यों नहीं किया जाता है? कर्मचारियों से एक सप्ताह के अंदर अपना पक्ष रखने काे कहा गया है. प्रभारी निदेशक एवं ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ आरके श्रीवास्तव ने कहा कि कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि परिजनों के साथ अच्छा व्यवहार करें. मरीज को जानकारी दें कि क्रास मैचिंग जांच में कितना समय लगेगा. कितने समय बाद खून उपलब्ध करा दिया जायेगा. इसकी जानकारी परिजनों को दी जाये. गौरतलब है कि ‘प्रभात खबर’ ने गुरुवार के अंक में ब्लड बैंक में पैरवी से ब्लड मिलने व कर्मचारियों द्वारा परिजनों से खराब व्यवहार से संबंधित खबर प्रकाशित की थी. इसके बाद रिम्स प्रबंधन ने ब्लड बैंक कर्मचारियों से शो कॉज किया है.
सुरक्षाकर्मियों को तीन माह से नहीं मिला वेतन
रिम्स के सुरक्षाकर्मियों को तीन माह से वेतन नहीं मिला है. कर्मचारियों को एजेंसी द्वारा होली आने पर दो हजार या तीन हजार दिया जा रहा है. सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि तीन माह से वेतन नहीं मिलने से परेशानी हो गयी है. बच्चों का फीस नहीं दे पा रहे है. होली का त्योहार है, लेकिन पैसा नहीं होने के कारण बच्चों का कपड़ा नहीं खरीद पा रहे हैं. इधर, एजेंसी का कहना है कि रिम्स से पैसा नहीं मिला है, जिससे किसी तरह इंतजाम कर पैसा दिया जा रहा है.
पदोन्नति के लिए डॉक्टरों की बैठक
रिम्स में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत डाॅक्टरों ने शुक्रवार को रिम्स में बैठक की. डॉक्टरों का कहना था कि असिस्टेंड प्रोफेसर से पदोन्नति कर जूनियर उनके समकक्ष हो गये हैं. रिम्स प्रबंधन को एसोसिएट प्रोफेसरों की पदोन्नति भी असिस्टेंट प्रोफेसरों के साथ करनी चाहिए थी. डॉक्टरों ने कहा कि होली बाद वह आगे की रणनीति बनायेंगे. मौके पर डाॅ जेके मित्रा, डॉ लक्ष्मण मंडल, डाॅ उमेश प्रसाद, डाॅ सीबी शर्मा, डॉ संजय सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement