मंदिर की जमीन के लिए आमरण अनशन पर बैठे

विश्वनाथ मंदिर की 62 डिसमिल जमीन ट्रस्ट को सौंपे सरकार : समिति रांची : पिस्का मोड़ स्थित विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में शिव मंदिर बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक ललित ओझा शुक्रवार को आमरण अनशन पर बैठ गये. उन्होंने कहा है कि जब तक शिव पार्वती मंदिर की 62 डिसमिल जमीन राज्य सरकार शिव-पार्वती मंदिर ट्रस्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2017 7:47 AM

विश्वनाथ मंदिर की 62 डिसमिल जमीन ट्रस्ट को सौंपे सरकार : समिति

रांची : पिस्का मोड़ स्थित विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में शिव मंदिर बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक ललित ओझा शुक्रवार को आमरण अनशन पर बैठ गये. उन्होंने कहा है कि जब तक शिव पार्वती मंदिर की 62 डिसमिल जमीन राज्य सरकार शिव-पार्वती मंदिर ट्रस्ट को नहीं सौंप देती है, तब तक अनशन जारी रहेगा. आमरण अनशन पर राजधानी के सभी सामाजिक व धार्मिक संगठनों का भी समर्थन मिल रहा है. मंदिर बचाओ संघर्ष समिति ने सरकार से मांग किया है कि शिव-पार्वती मंदिर ट्रस्ट की 62 डिसमिल जमीन को चिह्नित कर ट्रस्ट को सौंपा जाये. इस आंदोलन को श्री महावीर मंडल, हिंदू जागरण मंच युवा रांची महानगर,

रामनवमी पूजा समिति, झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो संघ, रांची मालवाहक टेंपो संघ, परिवहन सेवक समिति, युवा क्रांति झारखंड, झारखंड फेडरेशन मोटर, सहदेव नगर नागरिक मंच, पिस्का मोड़ व्यावसायिक समिति, राजपुताना परिवार, रांची चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन व झारखंड जनशक्ति मजदूर यूनियन का समर्थन मिल रहा है.आमरण अनशन कार्यक्रम में सर्वेश्वर दयाल सिंह, सुदेश पांडेय, राधेश्याम सिंह, गोपाल शरण सिंह, ज्ञान सिन्हा, धर्मराज यादव, नवल किशोर सिन्हा, दीपक वर्मा, नंद किशोर सिंह चंदेल, प्रेम साहू, सुजीत सिंह, डॉ प्रभाकर चौबे, सुनील सिंह चौहान, सागर सिंह, श्याम बिहारी सिंह, विनय सिंह, रामचंद्र राय, देवेंद्र राय, सुशील राय, सिंधेश्वर राय, सत्येंद्र यादव, मनोज पासवान, राजकुमार राय समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
कैनाल पूरी नहीं होने से डैम बन कर पड़ा हुआ है बेकार

अलबर्ट एक्का चौक बना ई-रिक्शों का स्टैंड
जनहित में दी गयी है बसों को रातू रोड में रुकने की अनुमति : प्रीति
होली पर मिठाइयों की जांच का आदेश
अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन मंगायेगा रिम्स
ब्लड बैंक के कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस
छात्र विशाल के शव के पास मिला मोबाइल, सीडीआर निकाला जायेग
शिक्षक पात्रता परीक्षा में 53,870 सफल
1600 करोड़ रुपये के बजट पर बनी सहमति
बीसी-टू में थे, सरकार ने बीसी-वन में किया, फंस गया मामल
झारखंड से तीन का चयन
त्योहार से प्रेम, एकता व सदभावना बढ़ती है
किसी दीन-दुखी की हाय मत लेना : स्वामी अध्यात्मानंद
हातमा सरनास्थल की नापी कराये सरकार
मांडर में युवती की हत्या
बारिश से छत उड़ी, पोल गिरे
लोग बोले, सफाई अच्छी खाना भी गुणवत्तायुक्त
सीवरेज के लिए खोद डाली 38 सड़कें, मुश्किल में लोग
केंद्र सरकार की योजना, नगर निगम को करनी है मॉनिटरिंग
नाराज हैं पूरे इलाके के लोग, कोस रहे हैं व्यवस्था को
अपराधी गेंदा सिंह की करोड़ों की जमीन की ईडी से होगी जांच
पूर्व सैनिक के घर बन रही थी शराब, एक गिरफ्तार
सेल्फी के बहाने महिला को किया किस बाद में फोटो दिखा करने लगा ब्लैकमेल
हार्डकोर माओवादी पराऊ मुंडा खादगढ़ा बस स्टैंड से गिरफ्तार
न्यायालय ने दी अनुमति, इच्छिता के शव के बिसरा की जांच एफएसएल से होगी

Next Article

Exit mobile version