सीएनटी पर जल्द बड़ा फैसला : सुदेश महताे
पांच राज्याें के चुनाव परिणाम का इंतजार, इसके बाद सरकार के साथ पर पत्ता खोलेगी पार्टी रांची, जमशेदपुर : आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि देश के पांच राज्यों के चुनाव परिणाम शनिवार काे आयेंगे. उसे देख कर ही आजसू पार्टी राज्य सरकार के साथ को लेकर अपने पत्ते खोलेगी. रिजल्ट के […]
पांच राज्याें के चुनाव परिणाम का इंतजार, इसके बाद सरकार के साथ पर पत्ता खोलेगी पार्टी
रांची, जमशेदपुर : आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि देश के पांच राज्यों के चुनाव परिणाम शनिवार काे आयेंगे. उसे देख कर ही आजसू पार्टी राज्य सरकार के साथ को लेकर अपने पत्ते खोलेगी. रिजल्ट के बाद वे स्वयं भाजपा के वरीय नेताओं से सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन, नियुक्तियों में जिला रोस्टर, आरक्षण सहित कई मुद्दों पर बात करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार की बातों और कार्यों में एकरूपता दिखनी चाहिए. सीएनटी आैर एसपीटी एक्ट में संशाेधन काे लेकर आजसू पार्टी जल्द ही बड़ा फैसला लेगी. श्री महतो शुक्रवार काे आजसू पार्टी के नगर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जमशेदपुर आये थे. सर्किट हाउस पहुंचने पर वे पत्रकाराें से बात कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि राज्य में इवेंट करने का अधिकार मुख्यमंत्री को है, लेकिन मोमेंटम झारखंड में सरकार ने जिस तरह से लोगों को सपना दिखाया है, उसे पूरा करना एक बड़ी चुनौती होगी. याद रहे कि इसके पूर्व भी राज्य में 2.5 लाख करोड़ रुपये का करार विभिन्न कंपनियों के साथ हुआ है. इसलिए सरकार को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि अगर वे इसमें सफल नहीं हुए, तो राज्य के लोगों की आलोचनाओं का सामना उन्हें करना पड़ेगा. श्री महताे ने कहा कि दो वर्षों में गरीबी हटाने संबंधी की गयी घोषणा पर पूर्ण इच्छाशक्ति के साथ काम करने की जरूरत है. श्री महतो ने कहा कि वे राज्य में शराबबंदी के पक्षधर हैं. राज्य को यदि अच्छे मुकाम पर ले जाना है और बेहतर समाज का निर्माण करना है, तो हमें शराबबंदी करनी ही चाहिए. हालांकि उन्होंने सरकार द्वारा स्वयं शराब बेचे जाने के फैसले पर कोई टिप्पणी करने से इनकार किया.