धड़ल्ले से बिक रहा है नशे का इंजेक्शन

बिना डॉक्टर की परची के बेच रहे दर्द िनवारक दवा रांची : रांची में धड़ल्ले से नशे के इंजेक्शन का कारोबार हो रहा है. बिना डॉक्टर की परची के ही दवा दुकानदार नशे का इंजेक्शन बेच रहे हैं. दर्द निवारक के रूप में इस्तेमाल होने वाला पेंटाजोसेन का इंजेक्शन नशे के रूप में युवा इस्तेमाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2017 7:54 AM

बिना डॉक्टर की परची के बेच रहे दर्द िनवारक दवा

रांची : रांची में धड़ल्ले से नशे के इंजेक्शन का कारोबार हो रहा है. बिना डॉक्टर की परची के ही दवा दुकानदार नशे का इंजेक्शन बेच रहे हैं. दर्द निवारक के रूप में इस्तेमाल होने वाला पेंटाजोसेन का इंजेक्शन नशे के रूप में युवा इस्तेमाल कर रहे हैं. पांच रुपये का एक इंजेक्शन अभी नशे के लिए युवाओं को 50 रुपये से लेकर 200 रुपये में बेचे जा रहे हैं. ज्यादातर युवा रिडोफ ब्रांड नाम से इस इंजेक्शन का इस्तेमाल करते हैं.
न्यू मधुकम चौधरी धर्मशाला रोड में एक दवा दुकान है प्रकाश मेडिकल, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर दुकान में उपलब्ध नहीं है. इस दवा दुकान में सुबह से ही युवाओं के आने-जाने का सिलसिला शुरू हो जाता है,

जो 10 बजे रात तक चलता है. स्थानीय लोगों ने लिखित रूप से इसकी शिकायत प्रभात खबर से भी की है. स्थानीय निवासी मुकेश चौधरी, सुरेंद्र शर्मा, विक्की शर्मा ने लिखित रूप से दिया है कि अमूमन 15 से 25 वर्ष के बीच युवा यहां आते हैं. दवा दुकान में ही इंजेक्शन लेते हैं. कई बार नशे में फुल स्पीड बाइक चलाते हैं, जिसके कारण आसपास रहनेवाले लोगों को परेशानी होती है. दवा दुकान के सामने बड़ी संख्या में कचरे ढेर पर रिडोफ ब्रांड नाम से पेंटोजोसेन के इंजेक्शन का स्ट्रीप फेंका हुआ है. लोगों ने बताया कि युवाओं को यहां 50 रुपये से लेकर 200 रुपये में इंजेक्शन दिये जाते हैं. न कोई पर्ची और न ही कोई जांच की जाती है. इस संदर्भ मे जब दवा दुकान संचालक डॉ आरएस सिंंह से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल स्विचअॉफ था.
क्या कहते हैं विशेषज्ञ
खतरनाक है इसकी ज्यादा डोज लेना
झारखंड सरकार के पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डॉ एके चौधरी बताते हैं कि पेंटाजोसेन एक अच्छी दर्द निवारक दवा है. पर पिछले कुछ वर्षों से ऐसा देखा जा रहा है कि लोग नशे के रूप में इसका इस्तेमाल करने लगे हैं. इस वजह से सरकार ने इसकी बिक्री को नियंत्रित कर दिया है. यानी बिना डॉक्टर की पर्ची के कोई भी दवा दुकानदार इसे नहीं बेच सकता. इसके बावजूद कोई बेच रहा है, तो यह गलत है. युवा एक दिन में छह-छह इंजेक्शन लेने लगे हैं, जिसके चलते वह इसके आदि हो जाते हैं. इंजेक्शन न मिलने पर शरीर कांपने लगता है. छोटे बच्चे को यदि यह इंजेक्शन दे दिया जाय तो उसकी सांस थम सकती है. वहीं इसके साइड इफेक्ट भी हैं. ज्यादा मात्रा में लेने पर हार्ट फेल हो सकता है और किडनी की समस्या आ सकती है.

Next Article

Exit mobile version