नाश्ता पहुंचाने रिम्स जा रहे थे पिता रास्ते में बेटे की मौत की मिली सूचना

रिम्स में मेडिकल के छात्र ने की आत्महत्या रांची : रिम्स में हॉस्टल नंबर-दो के कमरा नंबर-121 में रहनेवाले मेडिकल सेकेंड इयर के छात्र विशाल सिंह (20) ने आत्महत्या कर ली. उसका शव कमरे में दुपट्टे के सहारे पंखे से लटका मिला. हॉस्टल के अन्य छात्रों को घटना की जानकारी शुक्रवार शाम छह बजे मिली. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2017 7:59 AM

रिम्स में मेडिकल के छात्र ने की आत्महत्या

रांची : रिम्स में हॉस्टल नंबर-दो के कमरा नंबर-121 में रहनेवाले मेडिकल सेकेंड इयर के छात्र विशाल सिंह (20) ने आत्महत्या कर ली. उसका शव कमरे में दुपट्टे के सहारे पंखे से लटका मिला. हॉस्टल के अन्य छात्रों को घटना की जानकारी शुक्रवार शाम छह बजे मिली. छात्रों ने इसकी सूचना रिम्स प्रबंधन को दी. बरियातू पुलिस ने डॉग स्क्वाड व एफएसएल की टीम को बुला कर कमरे की जांच की. एफएसएल ने जांच में पाया है कि विशाल की मौत छह से सात घंटे पहले ही हो चुकी थी.

उसके कान में इयर फोन लगा था. सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का लगता है. कुछ दिन पहले रिम्स में नाटक हुआ था, जिसमें विशाल लड़की बना था. उसी समय से दुपट्टा उसके पास था. विशाल सिंह के पिता चंद्रदेव प्रसाद सिंह एचइसी में सीनियर मैनेजर है़ं रांची में सेक्टर-दो में रहते हैं. वह मूल रूप से बिहार के सुपौल के निवासी है़ं उन्होंने बताया कि वह घर से नाश्ता बनवा कर बेटे को पहुंचाने जा रहे थे. रिम्स पहुंचने ही वाले थे कि किसी ने फोन पर जल्द आने को कहा. बाद में पता चला कि बेटे ने आत्महत्या कर ली.

कौन था विशाल
विशाल सिंह के पिता चंद्रदेव प्रसाद सिंह एचइसी में सीनियर मैनेजर है़ं मूल रूप से बिहार के सुपौल के रहनेवाले हैं. रांची में सेक्टर-दो में रहते हैं. विशाल घर का इकलौता बेटा था. विशाल के दोस्त विवेक, तुषार व अन्य ने कार्यकारी निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव को बताया कि एक सप्ताह से वह काफी तनाव में था़

सूचना के बाद छात्रा ने दी जान देने की कोशिश : विशाल की मौत की सूचना पाकर रिम्स के गर्ल्स हॉस्टल की एक छात्रा ने आत्महत्या का प्रयास किया. पुलिस को इसकी सूचना मिली है. बरियातू पुलिस गर्ल्स हॉस्टल में जाकर इसकी जानकारी जुटा रही है.
दोस्तों ने पहले देखा : छात्रों ने बताया कि पूरे दिन किसी ने विशाल को नहीं देखा. इस कारण बगल में रहनेवाले तुषार व विवेक ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया. आवाज नहीं मिलने पर वेंटिलेटर से झांका, तो देखा कि विशाल का शव पंखे से लटक रहा है. इसकी सूचना अन्य छात्रों को दी. बाद में सभी ने मिल कर कमरे का दरवाजा तोड़ा. सूचना कार्यकारी निदेशक, हॉस्टल इंचार्ज, अधीक्षक डॉ एसके चौधरी व बरियातू पुलिस को दी गयी.

Next Article

Exit mobile version