टेट में 88 अंक लानेवाले दिव्यांग भी छांट दिये गये
रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा घोषित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट)-2016 के रिजल्ट पर सवाल उठने लगे हैं. त्रुटियां भी सामने आने लगी है. एक दिव्यांग उम्मीदवार राजकुमार गुरु (क्रमांक 3040828) को जैक ने पास घोषित नहीं किया है, जबकि उन्हें कुल 88 अंक हासिल हुआ है. इस बाबत उन्होंने जैक को लिखित आवेदन […]
रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा घोषित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट)-2016 के रिजल्ट पर सवाल उठने लगे हैं. त्रुटियां भी सामने आने लगी है. एक दिव्यांग उम्मीदवार राजकुमार गुरु (क्रमांक 3040828) को जैक ने पास घोषित नहीं किया है, जबकि उन्हें कुल 88 अंक हासिल हुआ है.
इस बाबत उन्होंने जैक को लिखित आवेदन देकर रिजल्ट में सुधार करने की मांग की है. उनका कहना है कि वे सामान्य कोटि के दिव्यांग है. उन्हें आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए था, लेकिन जैक ने उन्हें सामान्य कोटि का मानते हुए नॉट क्वालिफाइड कर दिया है. वहीं कई उम्मीदवारों ने जिस जिले से आवेदन दिया था, उनका गृह जिला बदल गया है.