जेपीएससी ने रद्द किये 62 आवेदन

विश्वविद्यालयों में होनी है अधिकारियों की नियुक्ति राज्य के विवि में रजिस्ट्रार, डिप्टी रजिस्ट्रार, फाइनेंस अफसर व एग्जामिनेशन कंट्रोलर व असिस्टेंट रजिस्ट्रार की नियुक्ति होनी है रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा राज्य के पांच विश्वविद्यालयों में रजिस्ट्रार (कुलसचिव), फाइनेंस अफसर (वित्त पदाधिकारी) व एग्जामिनेशन कंट्रोलर (परीक्षा नियंत्रक) की नियुक्ति के लिए मंगाये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2017 7:03 AM
विश्वविद्यालयों में होनी है अधिकारियों की नियुक्ति
राज्य के विवि में रजिस्ट्रार, डिप्टी रजिस्ट्रार, फाइनेंस अफसर व एग्जामिनेशन कंट्रोलर व असिस्टेंट रजिस्ट्रार की नियुक्ति होनी है
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा राज्य के पांच विश्वविद्यालयों में रजिस्ट्रार (कुलसचिव), फाइनेंस अफसर (वित्त पदाधिकारी) व एग्जामिनेशन कंट्रोलर (परीक्षा नियंत्रक) की नियुक्ति के लिए मंगाये गये आवेदनों में 62 को रद्द कर दिया है. आयोग ने आवेदन रद्द करने का मुख्य कारण संबंधित पद के लिए वांछित अनुभव की कमी, अंक पत्र जमा नहीं करने, आवेदन निर्धारित तिथि के बाद पहुंचने व उम्र सीमा पूरी हो जाना बताया गया है.
वैसे उम्मीदवारों की आयोग ने सूची जारी कर दी है. साथ ही यह भी निर्देश दिया है कि संबंधित उम्मीदवारों के आवेदन रद्द करने का कारण पर कोई आपत्ति हो, तो वे 24 मार्च 2017 तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. आयोग ने रजिस्ट्रार के लिए 21 आवेदन, फाइनेंस अफसर के लिए 21 आवेदन अौर एग्जामिनेशन कंट्रोलर के लिए 20 आवेदन को रद्द कर दिया है. आयोग द्वारा कुछ विवि में डिप्टी रजिस्ट्रार (उप कुलसचिव) व असिस्टेंट रजिस्ट्रार (सहायक कुलसचिव) की नियुक्ति के लिए भी आवेदन आमंत्रित किया गया है.
कुल 21 पदों पर होनी है नियुक्ति
जेपीएससी द्वारा पांचों विवि में कुल 21 पदों पर नियुक्ति होनी है. इनमें रांची विवि में वित्त पदाधिकारी, परीक्षा नियंत्रक व उप कुलसचिव के पद पर नियुक्ति की जानी है. इसी प्रकार विनोबा भावे विवि में कुलसचिव, वित्त पदाधिकारी, परीक्षा नियंत्रक, उप कुलसचिव व सहायक कुलसचिव (2) के पद पर नियुक्ति होनी है. सिदो-कान्हू मुरमू विवि में कुलसचिव, वित्त पदाधिकारी व परीक्षा नियंत्रक के पद पर नियुक्ति होनी है. नीलांबर-पीतांबर विवि में वित्त पदाधिकारी, परीक्षा नियंत्रक व सहायक कुलसचिव के पद पर नियुक्ति होनी है. कोल्हान विवि में कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक, उप कुलसचिव (2) अौर सहायक कुलसचिव (2) के पद पर नियुक्ति होनी है.
किस पद में किनका आवेदन रद्द हुआ
रजिस्ट्रार : डॉ अनिल कुमार, सुनील कुमार सिंह, डॉ सचिंद्र मोहन साहू, उमेश प्रसाद, उमेश कुमार, राजकुमार सिन्हा, डॉ विजय प्रताप, कौशल कुमार झा, राजेंद्र भारती, जितेंद्र शुक्ला, उमाकांत दुबे, वंशीधर प्रसाद रूखियार, डॉ मुनीश कुमार गोविंद, कौशल किशोर वर्मा, परमानंद प्रसाद सिंह, अजय कुमार राम, राजीव रंजन श्रीवास्तव, शिव कुमार भगत, डॉ नीतू अग्रवाल, डॉ महेश प्रसाद, रितू कुमारी.
फाइनेंस अफसर : संजय कुमार, चंद्रशेखर कुमार, देवाशीष पाल, राजीव कुमार, राजेश कुमार, उमेश कुमार सिंह, मनोज कुमार, मिथिलेश प्रसाद सिंह, मीनाक्षी, विश्वमित्रा सिंह, नवीन चंद्र ठाकुर, सुमन बनर्जी, डॉ अमिताभ सामंता, सत्य प्रकाश, विनय कुमार देवघरिया, साकेत गुंजन, मनीष कुमार, अनूप कुमार गिरि, मो नसीम अख्तर, मनोज कुमार जायसवाल, डॉ नीतू अग्रवाल.
एग्जामिनेशन कंट्रोलर : प्रदीप प्रसाद, विनय प्रताप, मुनिंद्र सिंह, सुरेंद्र कुमार पांडेय, राज कुमार सिन्हा, प्रतिभा कुमारी आनंद, अजय कुमार राम, अतुल कुमार सिन्हा, उमाकांत दुबे, अमीर मुस्तफा सिद्दिकी, जयंत शेखर, कौशल किशोर वर्मा, उमेश कुमार, अथर हुसैन अंसारी, रितू कुमारी, नवीन कुमार सिन्हा, नीतू अग्रवाल, श्रीनिवास कुमार, महेश प्रसाद व अनिल कुमार.

Next Article

Exit mobile version