नदी में गिरा डंपर, वृद्धा गंभीर
पिपरवार : बचरा साइडिंग से सीएचपी/सीपीपी जा रहा हाइवा (जेएच 02जे 8208) पंडरिया के समीप दामोदर नद पुल से नदी में गिर गया गया. जिससे उस पर सवार एक वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद हाइवा के चालक व खलासी फरार हो गये. लोगों ने घायल वृद्धा को बचरा क्षेत्रीय अस्पताल […]
पिपरवार : बचरा साइडिंग से सीएचपी/सीपीपी जा रहा हाइवा (जेएच 02जे 8208) पंडरिया के समीप दामोदर नद पुल से नदी में गिर गया गया. जिससे उस पर सवार एक वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गयी.
घटना के बाद हाइवा के चालक व खलासी फरार हो गये. लोगों ने घायल वृद्धा को बचरा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया. वह हफुवा बीच अखरा की निवासी है. वृद्धा घर जाने के लिए बचरा मेें उक्त डंपर पर बैठी थी. चिकित्सकों के मुताबिक महिला कुछ बोल नहीं पा रही है. उसके सिर व शरीर के कई अंगों में गंभीर चोट है. उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना परिजनों को दे दी गयी है