आरसी चर्च युवा संघ ने फूंका रघुवर और गिलुवा का पुतला
रांची : आरसी चर्च महाधर्मप्रांतीय युवा संघ ने शनिवार को पुरुलिया रोड के मिशन चौक में मुख्यमंत्री रघुवर दास व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा का पुतला दहन किया़ संघ कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो द्वारा राज्यपाल से मुलाकात कर सीएनटी-एसपीटी एक्ट संशोधन रोकने की मांग पर रघुवर सरकार व असमाजिक तत्वों द्वारा अपमान करने के […]
रांची : आरसी चर्च महाधर्मप्रांतीय युवा संघ ने शनिवार को पुरुलिया रोड के मिशन चौक में मुख्यमंत्री रघुवर दास व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा का पुतला दहन किया़ संघ कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो द्वारा राज्यपाल से मुलाकात कर सीएनटी-एसपीटी एक्ट संशोधन रोकने की मांग पर रघुवर सरकार व असमाजिक तत्वों द्वारा अपमान करने के खिलाफ अपना विरोध प्रकट कर रहा था.
इस अवसर पर अध्यक्ष कुलदीप तिर्की, शीतल रुंडा, सुमित तिग्गा, आकाश मिंज व अन्य ने कहा कि यह सुनिश्चित होना चाहिए कि किसी भी धर्म के गुरुओं का अपमान न हो़ एक ओर देश के प्रधानमंत्री सबका साथ, सबका विकास के नारे के साथ देश को विकास के पथ पर ले जाने के लिए प्रयासरत हैं, वहीं दूसरी ओर राज्य की राजनीतिक पार्टियां धर्मगुरुओं को अपमानित करने से नहीं चूकती़ यह निंदनीय है़
सरकार वैसे तत्वों को चिह्नित कर कार्रवाई करे, जो धार्मिक सौहार्द्र बिगाड़ने और ईसाई आदिवासियों व सरना धर्मावलंबियों को लड़ाने का प्रयास करते है़ं इस अवसर पर लुईस बाड़ा, अभिषेक, नीलम व अन्य युवा मौजूद थे़