12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षण संस्थानों में जम कर उड़े गुलाल

रांची : क्रेसेंट पब्लिक स्कूल में शनिवार को होली महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें बेबी नर्सरी से कक्षा सात तक के विद्यार्थी शामिल हुए. प्राचार्या अविता सिन्हा ने सभी को होली की बधाई दी. इस अवसर पर समिता सिन्हा, अर्चना बारीक, प्रिया रानी, डॉली कुमारी, संजना कुमारी, सरिता देवी, अर्चना कुमारी, शिल्पी कुमारी, झुंपा […]

रांची : क्रेसेंट पब्लिक स्कूल में शनिवार को होली महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें बेबी नर्सरी से कक्षा सात तक के विद्यार्थी शामिल हुए. प्राचार्या अविता सिन्हा ने सभी को होली की बधाई दी. इस अवसर पर समिता सिन्हा, अर्चना बारीक, प्रिया रानी, डॉली कुमारी, संजना कुमारी, सरिता देवी, अर्चना कुमारी, शिल्पी कुमारी, झुंपा घोष, रितू आदि उपस्थित थे.
रांची. विवेकानंद विद्या मंदिर स्कूल में शनिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के सचिव अभय कुमार मिश्रा ने त्रैमासिक पत्रिका विवेक ज्योति का विमोचन किया. कार्यक्रम में लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगा कर होली की बधाई दी.
रांची : सरला बिरला स्कूल में शनिवार को इको फ्रेंडली होली मनायी गयी. इसमें बच्चों समेत शिक्षिकाओं ने फूलों की होली का आनंद लिया. इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत ब्रजगीत से हुई. चैता व अन्य लोकगीतों से पूरा माहौल होलीमय हो गया. विद्यालय परिवार की ओर से प्राकृतिक रंगों से होली खेलने का संकल्प लेकर जल संरक्षण का संदेश दिया.
रांची. केजीवीके गुरुकुल में शनिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. बच्चों ने एक-दूसरे को गुलाल लगा कर होली की बधाई दी. शिक्षक-शिक्षिकाअों ने भी बच्चों को गुलाल लगाया अौर होली की शुभकामनाएं दी. प्रचार्या संगीता शर्मा ने बच्चों को होली के महत्व की जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें