रांची : एयर एशिया की विमान सेवा अपने निर्धारित समय पर शुरू नहीं हो पायेगी. पूर्व में एयर एशिया ने मार्च से रांची-कोलकाता व रांची-दिल्ली के लिए विमान सेवा शुरू करने की बात कही थी. लेकिन एयर एशिया ने विमान सेवा शुरू करने के लिए जो भी सामान रांची भेजा है, वह करीब एक माह से पुराने टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर धूल फांक रहा है. अभी तक टर्मिनल बिल्डिंग में काउंटर व लोडिंग बैगेज मशीन नहीं लगायी गयी है.
एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि प्रबंधन की अनुमति नहीं मिलने के कारण पुराने टर्मिनल के बाहर कार पार्किंग में दो ट्रैक्टर, दो लोडिंग बैगेज मशीन, ट्रॉली धूल फांक रहा है. एयरपोर्ट प्रबंधन ने कुछ ट्रॉली जो एयरपोर्ट के अंदर थी, उसे भी बाहर कर दिया है. अब कयास लगाये जा रहे हैं कि एयर एशिया की विमान सेवा अप्रैल के अंत तक शुरू होगी.