होली में तैनात रहेंगे 1200 से अधिक जवान और पुलिस अफसर
रांची : होली के दौरान राजधानी और आसपास के इलाके में विधि-व्यवस्था संभालने के लिए 1200 से अधिक जवान तैनात रहेंगे. इसके अलावा अलग से पुलिस अफसर और मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी. जवानों की तैनाती रविवार से होगी. एसएसपी की ओर से हुड़दंगियों पर विशेष रूप से निगरानी रखने का निर्देश थाना प्रभारियों को दिया […]
रांची : होली के दौरान राजधानी और आसपास के इलाके में विधि-व्यवस्था संभालने के लिए 1200 से अधिक जवान तैनात रहेंगे. इसके अलावा अलग से पुलिस अफसर और मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी. जवानों की तैनाती रविवार से होगी. एसएसपी की ओर से हुड़दंगियों पर विशेष रूप से निगरानी रखने का निर्देश थाना प्रभारियों को दिया गया है. शराब के नशे में वाहन चलानेवालों की जांच का भी निर्देश है. कुछ स्थानों पर निगरानी रखने के लिए सादे लिबास में पुलिसकर्मी भी तैनात होंगे. थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में गश्त करते रहने का निर्देश दिया गया है.