रामनवमी की तैयारी. धूमधाम से निकला पहला मंगलवारी जुलूस
रांची: रामनवमी को लेकर 14 मार्च को पहला मंगलवारी जुलूस निकाला गया. यह जुलूस विभिन्न इलाकों से निकलकर अपर बाजार महावीर चौक स्थित महावीर मंदिर गया. यहां पूजा-अर्चना करने के बाद सभी अपने-अपने अखाड़ों में लौट गये. इससे पूर्व महावीर चौक पहुंचने पर महावीर मंडल की ओर से जुलूस का स्वागत किया गया. तत्पश्चात अखाड़ों […]
रांची: रामनवमी को लेकर 14 मार्च को पहला मंगलवारी जुलूस निकाला गया. यह जुलूस विभिन्न इलाकों से निकलकर अपर बाजार महावीर चौक स्थित महावीर मंदिर गया. यहां पूजा-अर्चना करने के बाद सभी अपने-अपने अखाड़ों में लौट गये. इससे पूर्व महावीर चौक पहुंचने पर महावीर मंडल की ओर से जुलूस का स्वागत किया गया. तत्पश्चात अखाड़ों द्वारा लाये गये झंडों की पूजा-अर्चना की गयी.
इस दौरान खिलाड़ियों ने अस्त्र-शस्त्र चालन का प्रदर्शन भी किया. उधर, श्री महावीर मंडल डोरंडा केंद्रीय समिति की अोर से भी मंगलवारी जुलूस निकाला गया, जो विभिन्न इलाकों से होते हुए शिव-महावीर मंदिर पहुंचा. जुलूस का नेतृत्व अध्यक्ष संजय पोद्दार, मंत्री पप्पू वर्मा व कोषाध्यक्ष संजय वर्मा कर रहे थे. जुलूस में बजरंग प्रसाद गुप्ता, राकेशपाल,दीपू वर्मा, अजय गिरी, उमेश बर्मण, दीपक राम, सुरेश प्रसाद, मोनू शारदा सहित अन्य रामभक्त शामिल हुए .
उधर, रातू रोड में बजरंगबली मंदिर के समीप मंगलवार को विधि-विधान के साथ झंडा खड़ा किया गया. इस अवसर पर महावीर मंडल रांची के पूर्व अध्यक्ष जयसिंह यादव, राजीव रंजन मिश्रा ,बंटी यादव सहित अन्य उपस्थित थे. श्री यादव ने रामभक्तों से दूसरा मंगलवारी जुलूस गाजे-बाजे के साथ निकालने का आह्वान किया. इधर, हिनू चौक महावीर मंडल न्यास समिति की अोर से पहली मंगलवारी के अवसर पर झंडा खड़ा किया गया.
खड़ा किया गया झंडा
रांची. हरमू पंच मंदिर में प्रथम मंगलवारी को महावीरी झंडा गाड़ा गया. इसमें समिति के शशि प्रकाश, धर्मेंद्र सिंह, सुकुमार झा, कृष्णा अग्रवाल, संजय शर्मा, जितेन्द्र अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.