सरेंडर करेंगे नक्सली जारा मुरमू और सुंदर

गुड़ाबांदा: गुड़ाबांदा के ज्वालकांटा स्थित मिलन बिथी हाइस्कूल प्रांगण में 15 मार्च को आयोजित विकास मेला में उपायुक्त और एसएसपी के समक्ष दो नक्सली जारा मुर्मू और सुंदर सोरेन सरेंडर करेंगे. जिला पुलिस लगातार इनके संपर्क में है. मेला का जायजा लेने पहुंचे डीडीसी सूरज कुमार ने कहा कि दो नक्सली सरेंडर कर सकते हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2017 8:19 AM
गुड़ाबांदा: गुड़ाबांदा के ज्वालकांटा स्थित मिलन बिथी हाइस्कूल प्रांगण में 15 मार्च को आयोजित विकास मेला में उपायुक्त और एसएसपी के समक्ष दो नक्सली जारा मुर्मू और सुंदर सोरेन सरेंडर करेंगे. जिला पुलिस लगातार इनके संपर्क में है. मेला का जायजा लेने पहुंचे डीडीसी सूरज कुमार ने कहा कि दो नक्सली सरेंडर कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक मुसाबनी थाना क्षेत्र के बिक्रमपुर निवासी जारा मुर्मू और सुंदर सोरेन सिपाई टुडू दस्ता के सदस्य थे. कई माह तक दोनों दस्ते के साथ थे. इनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं.

विगत तीन जनवरी को पुलिस ने सिपाई टुडू को मार गिराया. बताते हैं कि कान्हू मुंडा और उसके छह साथियों के सरेंडर करने के बाद जारा और सुंदर ने सरेंडर करने के लिए पुलिस से संपर्क साधा. तय हुआ कि दोनों नक्सली विकास मेला में सरेंडर करेंगे. इधर, खबर है कि दोनों अपने गांव में नहीं है. किसी संबंधी के घर गये हैं. प्रशासन इस प्रयास में है कि उन्हें यहां बुलाया जाये.

जारा पर चार और सुंदर पर एक मामला : जारा मुर्मू चार मामलों में अभियुक्त है. वहीं सुंदर सोरेन एक मामले में अभियुक्त है. 18 जनवरी को 2015 को बिक्रमपुर के पास मेला में तत्कालीन एसपी अभियान शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल पर नक्सलियों ने हमला किया गया था. श्री वर्णवाल के अंगरक्षक दुखिया मुर्मू को नक्सलियों की गोली लगी थी. इससे उसकी मौत हो गयी थी.
बिक्रमपुर के दो नक्सली जारा मुर्मू व सुंदर सोरेन विकास मेला में सरेंडर कर सकते हैं. इनसे बातचीत चल रही है. दोनों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं.
– शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल, ग्रामीण एसपी.

Next Article

Exit mobile version