सरहुल उपवास के दिन खनन कार्य न करें : सुकरा

रांची़ : सरहुल को लेकर पुंदाग सरना टोली में बैठक हुई़ इसमें ग्राम प्रधान सुकरा पाहन ने कहा कि 29 मार्च को उपवास है़ 30 को शोभायात्रा निकाली जायेगी़ उपवास के दिन धरती को आराम की जरूरत है़ इस दिन किसी तरह का खनन कार्य न करे़ं सदस्यों ने कहा कि धरती को बचाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2017 8:03 AM
रांची़ : सरहुल को लेकर पुंदाग सरना टोली में बैठक हुई़ इसमें ग्राम प्रधान सुकरा पाहन ने कहा कि 29 मार्च को उपवास है़ 30 को शोभायात्रा निकाली जायेगी़ उपवास के दिन धरती को आराम की जरूरत है़
इस दिन किसी तरह का खनन कार्य न करे़ं सदस्यों ने कहा कि धरती को बचाने के लिए जल, जंगल, जमीन, जीव-जंतु सभी को बचाना जरूरी है़ इस मौके पर महावीर राम कश्यप, सूरजा साहू, विशाल साहू, काशीनाथ साहू व ओमप्रकाश साहू ने भी अपने विचार रखे़ अध्यक्षता प्रेम मुंडा ने की व संचालन निर्मल मुंडा ने किया़ मौके पर वीरेंद्र मुंडा, दीपक मुंडा, राजेश महतो, अजय महतो, एतवा मुंडा, शिबू उरांव आदि मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version