11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रेड ए विद्यालयों में अच्छे शिक्षकों की पोस्टिंग करें

रांची : स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने बुधवार को सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, राज्य साधनसेवी और परिवर्तन दल के सदस्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर उन्हें कई दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने परिवर्तन दल के सभी सदस्यों को परिचय पत्र बनवाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि […]

रांची : स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने बुधवार को सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, राज्य साधनसेवी और परिवर्तन दल के सदस्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर उन्हें कई दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने परिवर्तन दल के सभी सदस्यों को परिचय पत्र बनवाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जो विद्यालय ग्रेड-ए की श्रेणी में आते हैं, वहां अच्छे शिक्षकों की पोस्टिंग करें. ग्रेड-ए शिक्षकों को ही परिवर्तन दल में रखने का निर्देश दिया गया.
उन्होंने कहा कि परिवर्तन दल के सभी शिक्षक सदस्य बुधवार और शनिवार को अपनी पोस्टिंग के बगल वाले विद्यालयों में जाकर गुणवत्तायुक्त शिक्षा की प्रेरणा देंगे. श्रीमती पटनायक ने कहा कि 17 व 18 मार्च को आयोजित राज्य स्तरीय कस्तूरबा संगम के लिए प्रत्येक कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय से 10-10 बच्चियों को भेजें. विद्यालय अवधि में शिक्षक ड्रेस कोड में ही रहें. परिवर्तन दल से बेस्ट प्रैक्टिस का प्रचार-प्रसार सोशल साइट पर करने को कहा. सोशल साइट पर प्रचार-प्रसार के लिए धनबाद व सरायकेला जिले की प्रशंसा की गयी.
31 मार्च तक सभी शिक्षकों की इकाई का सामंजन करने का निर्देश दिया. 40 लाख बच्चों के लिए अभिभावक-शिक्षक दर को पर्याप्त करने का निर्देश दिया. श्रीमती पटनायक ने कहा कि शिक्षक अब मध्याह्न भोजन का कार्य न करें. माता समिति को इसकी जवाबदेही दें. शिक्षक योजना का अनुश्रवण और गुणवत्ता बरकरार रखने का काम करें. उन्होंने कहा कि शिक्षकों का पहला दायित्व सिर्फ पढ़ाई होना चाहिए.वहीं बाल संसद को सक्रिय करने, अगले शैक्षणिक सत्र के लिए शिक्षकों का प्रशिक्षण डायट में कराने, विद्यालयों का एक केस स्टडी बनाने व हर माह की 25 तारीख को परिवर्तन दल की बैठक करने का भी निर्देश दिया. किसी भी विद्यालय में बाहरी व्यक्तियों द्वारा सामग्री का वितरण नहीं करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह की पांच तारीख को जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग होगी. नये शैक्षणिक सत्र के लिए 25 से 30 अप्रैल तक बच्चों के बीच पुस्तकों का वितरण कराने का भी निर्देश दिया. प्रत्येक शनिवार को जन समुदाय के माध्यम से आकर्षक सैटर्डे (शनिवार ) क्लास कराने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें