चलती बस के सामने का शीशा टूटा, तीन घायल
चांडिल: हजारीबाग से जमशेदपुर आ रही एसी डीलक्स पम्पी बस में एसी मशीन का गैस भरने से अचानक अगला शीशा टूट गया. घटना में चालक समेत सामने सीट पर बैठे दो यात्री घायल हो गये, जबकि सभी यात्री डर गये. घटना चौका थानांतर्गत एनएच 33 पर चावलीबासा पेट्रोल पंप के पास हुई. बस में करीब […]
चांडिल: हजारीबाग से जमशेदपुर आ रही एसी डीलक्स पम्पी बस में एसी मशीन का गैस भरने से अचानक अगला शीशा टूट गया. घटना में चालक समेत सामने सीट पर बैठे दो यात्री घायल हो गये, जबकि सभी यात्री डर गये.
घटना चौका थानांतर्गत एनएच 33 पर चावलीबासा पेट्रोल पंप के पास हुई. बस में करीब 38 यात्री सवार थे, सभी हजारीबाग व रांची से जमशेदपुर आ रहे थे. बस का अगला शीशा टूटने से चालक सुधीर गिरि, यात्री मो नौशाद व तारस कुमार मुर्मू घायल हो गये.
घटना के बाद चालक ने बस एनएच के किनारे खड़ी की. चौका मोड़ पर स्थानीय क्लिनिक में यात्री व चालक का इलाज कराया गया. चालक सुधीर गिरि व यात्री तारस मुर्मू के हाथ व मो नौशाद के सिर पर चोट लगी. चालक की सूझबूझ से हादसा टल गया.