सरहुल की तैयािरयों को लेकर दिशा-निर्देश जारी
रांची. केंद्रीय सरना समिति ने सरहुल की तैयारियों को लेकर विभिन्न सरना स्थलों का दौरा किया. समिति ने तैयारी को लेकर निर्देश जारी किया कि रांची व आसपास के विभिन्न गांवों के समूह (खोड़हा) अपने-अपने बैनर के साथ सिरोमटोली स्थित केंद्रीय पूजा स्थल पर पहुंचे. केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि […]
रांची. केंद्रीय सरना समिति ने सरहुल की तैयारियों को लेकर विभिन्न सरना स्थलों का दौरा किया. समिति ने तैयारी को लेकर निर्देश जारी किया कि रांची व आसपास के विभिन्न गांवों के समूह (खोड़हा) अपने-अपने बैनर के साथ सिरोमटोली स्थित केंद्रीय पूजा स्थल पर पहुंचे.
केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि सभी अपने-अपने क्षेत्र में सरहुल मनाते हैं, पर केंद्रीय सरना स्थल में जमा होकर आप अपनी एकता प्रदर्शित करें. इससे हमारी पहचान राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर बनेगी. हम अपनी एकता के माध्यम से सरहुल को राष्ट्र के प्रमुख पर्वों में शामिल करने सहित अन्य मांगों को पूरा कर सकेंगे. सरना स्थलों के भ्रमण करनेवालों में समिति के महासचिव संतोष तिर्की, कोषाध्यक्ष संदीप तिर्की, नारायण उरांव, चंपा कुजूर सहित अन्य शामिल थे.