बेटी ने दी पिता को मुखाग्नि
रांची: समाजसेवी, श्रमिक नेता अौर अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा रांची के पदाधिकारी कान्हू लाल वर्मा का 16 मार्च को निधन हो गया. 17 मार्च को नामकुम के अमेठिया नगर से अंतिम यात्रा निकाली गयी. घाघरा नामकुम श्मशान घाट पर उनकी सबसे छोटी बेटी सविता देवी ने मुखाग्नि दी. इस घटना के साक्षी बने स्व […]
रांची: समाजसेवी, श्रमिक नेता अौर अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा रांची के पदाधिकारी कान्हू लाल वर्मा का 16 मार्च को निधन हो गया. 17 मार्च को नामकुम के अमेठिया नगर से अंतिम यात्रा निकाली गयी. घाघरा नामकुम श्मशान घाट पर उनकी सबसे छोटी बेटी सविता देवी ने मुखाग्नि दी. इस घटना के साक्षी बने स्व कान्हू लाल वर्मा के परिजन, मोहल्ले के लोग अौर विभिन्न संगठनों के लोग. सभी स्व वर्मा के निधन से मर्माहत थे. वर्षों पहले स्व कान्हू लाल वर्मा के पुत्र का निधन हो गया था.
पर सविता देवी ने बेटे की कमी महसूस नहीं होने दी अौर पूरे साहस से अपने पिता के अंतिम संस्कार में भाग लिया. समाजसेवी प्रेम वर्मा बताते हैं कि कान्हू लाल वर्मा बेहद सक्रिय अौर जिंदादिल व्यक्ति थे.
लगभग अस्सी साल की उम्र में भी उनकी सक्रियता बनी रही. आज जब उनकी छोटी बेटी ने मुखाग्नि दी तो सभी की आंखें भर आयी. आज स्व वर्मा के अंतिम संस्कार में विभिन्न संगठनों के लोग शामिल हुए. इनमें प्रेम वर्मा, रवि प्रकाश, दीपू वर्मा, रामदेव सिंह, विनय, गांगुली, मंटू लाल, संजय वर्मा, पवन वर्मा, मनोज वर्मा, संदीप सिन्हा, गोपाल राम वर्मा सहित अन्य शामिल थे.