वासुदेव होंडा में शार्ट सर्किट से लगी आग

रांची : कोकर इंडस्ट्रियल एरिया के सदर थाना के समीप स्थित वासुदेव होंडा सर्विसिंग सेंटर में आग लग गयी़ शुक्रवार की दोपहर तीन बजे शॉर्ट सर्किट से आग लगी़ इस अगलगी में चार लाख रुपये के सामान जल गये. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाना की पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सुचित किया़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2017 7:25 AM
रांची : कोकर इंडस्ट्रियल एरिया के सदर थाना के समीप स्थित वासुदेव होंडा सर्विसिंग सेंटर में आग लग गयी़ शुक्रवार की दोपहर तीन बजे शॉर्ट सर्किट से आग लगी़ इस अगलगी में चार लाख रुपये के सामान जल गये. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाना की पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सुचित किया़ दो फायर ब्रिगेड वाहन ने डेढ़ घंटे तक मशक्कत की, इसके बाद आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया गया़.

इससे पहले आग लगने की सूचना मिलने पर वहां अफरा-तफरी मच गयी़ लोग इधर-उधर भागने लगे़ सेंटर में लगे चार अग्निशमन उपकरण व बालू से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया़ सेंटर के संचालक रोहित कटारूका ने बताया कि मेन लाइन के स्वीच बोर्ड में शॉर्ट सर्किट से आग लगी़ इसके बाद आग फैलती गयी. उन्होंने बताया कि पहिये व वाहनों के पार्ट्स में आग लगी़ सभी सामानों की कीमत लगभग चार लाख रुपये होगी़ उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले अग्निशमन उपकरण खरीदे गये है़ं उनमें से चार अग्निशमन उपकरण का प्रयोग किया गया़ उस उपकरण का अगर प्रयोग नहीं किया जाता, तो आग अधिक तेजी फैलती और काफी नुकसान होता़

उन्होंने बताया कि एक कमरे में वाहनों के पार्ट्स रखे जाते हैं, जो तीन तरफ से ईंट की दीवार से घिरा हुआ है़ वहां तक आग नहीं पहुंच पायी. उन्होंने बताया कि कुछ दूर आगे एक ड्रम में वाहनों में डालने के लिए पेट्राेल रखा हुआ था़ उसमें आग पकड़ती, तो उस पर काबू पाना मुश्किल हो जाता़ हालांकि फायर ब्रिगेड के डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया़ सूचना मिलने पर सदर थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गयी थी़

Next Article

Exit mobile version