लोअर चुटिया से निकलेगी भव्य शोभायात्रा
रांची. श्रीराम सेना हाइटेंशन कॉलोनी परिसर की बैठक दुर्गा मंदिर प्रागंण में हुई. मौके पर चैती रामनवमी पूजा हर्षोल्लास के साथ मानने व नवमी के अवसर पर लोअर चुटिया से झांकी व भव्य शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया गया. झांकी व शोभायात्रा नीचे चुटिया से निकलकर निवारणपुर तक जायेगी़. बैठक में हर मंगलवार को बजरंगबली […]
बैठक में हर मंगलवार को बजरंगबली का पूजा कर झंडा गाड़ने पर भी सहमति बनी़ मौके पर नयी कमेटी का गठन किया गया़, इसमें मुख्य संरक्षक आश्विनी शर्मा, संरक्षक कौशल किशोर, ओम चौधरी, अमर केसरी, विमल पांडे, चंदर तिर्की, कृष्णा शर्मा व विक्की शर्मा, अध्यक्ष विकास जायसवाल, उपाध्यक्ष लव शर्मा, उमेश साहू, संदीप घोष, रोहित शर्मा, नीरज सिंह व नंदकिशोर प्रसाद उर्फ नंदू साहू, सचिव समीर सिंह, सह सचिव सुनील शर्मा, दीपक साहू, राजेश महतो, अशोक साहू व पंकज साहू, कोषाध्यक्ष शंकर महतो, सह कोषाध्यक्ष विक्रांत सिंह राणा व राजेश कुमार पंडित, मंत्री शिवराज सिंह, सुजीत कुमार सिन्हा, गौतम शर्मा, धर्मवीर शर्मा व कुलदीप कुमार, पूजा प्रभारी अभिराम दास, मीडिया प्रभारी दामोदर प्रसाद, विशेष आमंत्रित सदस्य आनंद चौधरी, दीपेश पाठक व मंटू लाला तथा कार्यसमिति सदस्य विष्णु वर्मा, रवि राम व बबलू घोष को मनोनीत किया गया है़.