22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एंथ्रेक्स से एक की मौत

कोलेबिरा : सिमडेगा जिले के कोलेबिरा प्रखंड स्थित किनवीरा दशाटोली गांव के कुछ ग्रामीणों में एंथ्रेक्स के लक्षण पाये गये हैं. चिकित्सकों ने ग्रामीणों के जख्म देखने के बाद एंथ्रेक्स की आशंका व्यक्त की है. गांव के एतवा केरकेट्टा की मौत हो गयी है. आशंका जतायी जा रही है कि एंथ्रेक्स के कारण ही उसकी […]

कोलेबिरा : सिमडेगा जिले के कोलेबिरा प्रखंड स्थित किनवीरा दशाटोली गांव के कुछ ग्रामीणों में एंथ्रेक्स के लक्षण पाये गये हैं. चिकित्सकों ने ग्रामीणों के जख्म देखने के बाद एंथ्रेक्स की आशंका व्यक्त की है. गांव के एतवा केरकेट्टा की मौत हो गयी है. आशंका जतायी जा रही है कि एंथ्रेक्स के कारण ही उसकी जान गयी है.

सूचना मिलने के बाद शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों की टीम गांव पहुंची. डॉक्टरों ने गांव में कैंप किया. ग्रामीणों के अनुसार, नौ मार्च को एक भैंस की मौत हो गयी थी. कुछ लोगों ने उसका मांस खा लिया. मृत भैंस का मांस खाने के बाद कुछ ग्रामीणों के शरीर पर फोड़े और घाव हो गये. एतवा केरकेट्टा के शरीर पर कई जख्म हो गये थे. इलाज के अभाव में उसकी मौत हो गयी.

डॉक्टरों ने बांटी दवाइयां
डॉ विशाल कुमार के नेतृत्व में गांव पहुंची डॉक्टरों की टीम को कई ग्रामीणों में एंथ्रेक्स के लक्षण मिले हैं. गांव के वंधन केरकेट्टा व संजय केरकेट्टा के शरीर में कई जगहों पर जख्म हैं. डॉक्टरों ने एहतियात के तौर पर गांव के लोगों को दवाइयां दी हैं. डॉ विशाल कुमार ने ग्रामीणों से किसी भी परिस्थिति में मरे हुए जानवरों के मांस नहीं खाने की अपील की है. उन्होंने गांव के लोगों को एंथ्रेक्स के लक्षण और बचाव की विस्तृत जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें