बीटोत्सव में नाटक संगीत व बैंड की धूम

रांची: बीआइटी मेसरा में चल रहे बीटोत्सव 2017 के तीसरे दिन नाटक, संगीत, डॉक्यूमेंटरी और इलेक्ट्रॉनिक बैंड की धूम रही.देर शाम इलेक्ट्रॉनिक डांस और म्यूजिक (इडीएम) का मेगा इवेंट हुआ. वीएच-1 साउंड पर आदारित प्रोग्रेसिव ब्रदर्स और डीजे केरानो ने सभी का मन मोह लिया. द इंडियन इलेक्ट्रोनिक म्यूजिक से जुड़े डेविड गुएटा ने अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2017 1:17 AM
रांची: बीआइटी मेसरा में चल रहे बीटोत्सव 2017 के तीसरे दिन नाटक, संगीत, डॉक्यूमेंटरी और इलेक्ट्रॉनिक बैंड की धूम रही.देर शाम इलेक्ट्रॉनिक डांस और म्यूजिक (इडीएम) का मेगा इवेंट हुआ. वीएच-1 साउंड पर आदारित प्रोग्रेसिव ब्रदर्स और डीजे केरानो ने सभी का मन मोह लिया. द इंडियन इलेक्ट्रोनिक म्यूजिक से जुड़े डेविड गुएटा ने अपने बैंड से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया. यह टीम दिल्ली से आयी थी.

इससे पूर्व सुबह में मानवीय भावनाओं पर आधारित नाटक का मंचन हुआ. थिएटर के जरिये सामाजिक मुद्दों को उठाया गया. नाट्य मंचन की विजेता टीम को 250 अंक व उप विजेता को 200 अंक मिले. संगीत की भाषा पर आधारित रैप्सोडी में पश्चिमी सभ्यता और गायन शैली का मनोरम समागम भी प्रतिभागी टीमों ने प्रस्तुत किया. एनआइटी पटना, आइएसएम धनबाद व आआइटी भुवनेश्वर के म्यूजिकल बैंड ने जाज, मेटल व विरूपण शैली में गायकी प्रस्तुत की. विजेता टीम को 25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया.

दूसरे स्थान पर रहनेवाली टीम को 15 हजार और तीसरे स्थानवाली टीम को 10 हजार रुपये नकद पुरस्कार मिला.यूनेस्को की तर्ज पर मॉडल यूनाइटेड नेशन प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतिभागियों ने अंतरराष्ट्रीय संबंधों और संयुक्त राष्ट्र से जुड़े कूटनीतिक मामलों में अपने विचार रखे. बीआइटी की फोटोग्राफी सोसाइटी ने टॉकिज प्रतियोगिता आयोजित की. कॉलेज लाइफ, रहस्य, रोमांच व सामाजिक समानता विषय पर टॉकिज में लघु फिल्में दिखलायी गयीं. प्रतियोगिता की विजेता फिल्म ओड टू इट्स क्रिएचर को घोषित किया गया.

विभिन्न प्रतियोगिता की विजेता टीम
प्रतियोगिताएं विजेता टीम
बिजनेस क्विज एनआइटी जमशेदपुर
कैरिकेचर रोजविले टीम व बीआइटी कोलकाता की टीम
ब्यूटी एंड गिक नाबीला एंड एस्टर व नोट सो एंग्री बर्ड्स
डांजा डूओ आकांक्षा व निकिता, दूसरा स्थान शरत व दिव्या
पर्यावरण सुरक्षा रोसविला की टीम
क्रिमिनल केस स्वागालैंड वैरियर
जियोपार्डी टीम मास्टरमाइंड

Next Article

Exit mobile version