झामुमो, भाजपा व झाविमो ने नहीं खरीदा नामांकन पत्र

लिट्टीपाड़ा उपचुनाव. नामांकन के दो दिन शेष दलों के प्रत्याशी पर सस्पेंस बरकरार डॉ अनिल मुर्मू की दोनों पत्नी की दावेदारी से बढ़ी झामुमो की मुश्किल साइमन हो सकते हैं झामुमो प्रत्याशी, बसंत सोरेन के चुनाव लड़ने की भी चर्चा अब तक वेट एंड वाच कर रही है भाजपा देवघर : लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव काफी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2017 7:14 AM
लिट्टीपाड़ा उपचुनाव. नामांकन के दो दिन शेष
दलों के प्रत्याशी पर सस्पेंस बरकरार
डॉ अनिल मुर्मू की दोनों पत्नी की दावेदारी से बढ़ी झामुमो की मुश्किल
साइमन हो सकते हैं झामुमो प्रत्याशी, बसंत सोरेन के चुनाव लड़ने की भी चर्चा
अब तक वेट एंड वाच कर रही है भाजपा
देवघर : लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव काफी दिलचस्प होता दिख रहा है. बुधवार (21 मार्च) को नामांकन का अंतिम दिन है, लेकिन अभी तक न तो झामुमो और न ही भाजपा के किसी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र खरीदा है. वहीं झाविमो भी इस मामले में मौन है. वैसे भाजपा और झामुमो दोनों ही दल के उम्मीदवार 21 को ही नामांकन दाखिल करेंगे.
झामुमो सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, डॉ अनिल मुर्मू की दोनों पत्नी की दावेदारी के कारण पार्टी की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. इस कारण झामुमो तीसरे विकल्प पर भी विचार कर रहा है. हालांकि औपचारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई है, लेकिन झामुमो सूत्र बताते हैं कि लिट्टीपाड़ा से साइमन मरांडी प्रत्याशी हो सकते हैं. चर्चा यह भी है कि पार्टी बसंत सोरेन पर भी दावं लगा सकती है. प्रत्याशी को लेकर रांची में हेमंत सोरेन पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. पार्टी के कार्यकर्ताओं की भावना से गुरुजी को अवगत कराया जायेगा. इस सीट पर किसे चुनाव लड़ाना है, फैसला गुरुजी लेंगे.
भाजपा खेमा कर रहा झामुमो का इंतजार
इधर, भाजपा भी झामुमो की घोषणा का इंतजार कर रही है. भाजपा की बात करें तो अभी तक कोई ऐसा नाम भी पार्टी स्तर पर उभर कर सामने नहीं आया है, जो टिकट की दौर में शामिल हों.
भाजपा सूत्रों के अनुसार, पार्टी देख रही है कि यदि झामुमो ने साइमन या बसंत पर दावं खेला, तो भाजपा दिवंगत डॉ अनिल मुर्मू की पत्नी को प्रत्याशी बना सकती है. पार्टी हेमलाल मुर्मू को भी लिट्टीपाड़ा से चुनाव लड़ाने के विकल्प पर विचार कर सकती है. इस संबंध में अभी न तो प्रदेश भाजपा नेतृत्व और न ही लिट्टीपाड़ा चुनाव के लिए प्रभारी बने मंत्री व विधायक टिकट पर सस्पेंस से परदा हटा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version