बुरु दिसुम माघे दो, गढ़ा दिसुम माघे दो…

रांची : ‘बुरु दिसुम माघे दो, गढ़ा दिसुम माघे दो …’ व अन्य गीतों पर पारंपरिक नृत्य के साथ सिंहभूम आदिवासी समाज ने हरिहर सिंह रोड ने हर्षोल्लास से माघे पर्व मनाया़ हरिहर सिंह रोड स्थित सरना स्थल में पाहन सतीश चंद्र कोड़ा ने पूजा-अर्चना की़ सृष्टि की कहानी सुनायी, जिसके बाद प्रसाद का वितरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2017 7:19 AM
रांची : ‘बुरु दिसुम माघे दो, गढ़ा दिसुम माघे दो …’ व अन्य गीतों पर पारंपरिक नृत्य के साथ सिंहभूम आदिवासी समाज ने हरिहर सिंह रोड ने हर्षोल्लास से माघे पर्व मनाया़ हरिहर सिंह रोड स्थित सरना स्थल में पाहन सतीश चंद्र कोड़ा ने पूजा-अर्चना की़ सृष्टि की कहानी सुनायी, जिसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया़
उल्लेखनीय कार्य के लिए पांच सम्मानित
इस अवसर पर समाज के लिए उल्लेखनीय कार्य करने के लिए पांच लोगों को सम्मानित किया गया़ सम्मानित होने वालों में मारकंडे दोरायबुरु, मोतीलाल हंसदा, हेमवती दोरायबुरु, बलराम पाटपिंगुवा व पौलूस पूर्ति के नाम शामिल हैं. कार्यक्रम में अर्जुन हेमरोम, नारायण सुंडी, किरण लागुरी, दुर्लभ बंधु सुरीन, सुभाष चंद्र सुरीन, जगदीश सिंकू, हरीश कायम, अर्जुन देवगम, सिनुराम जारिका, मोटाय हेमरोम, नरेशचंद्र पूर्ति, मानकी उजिया, सिकंदर बोदरा, जुगल किशोर पिंगुवा, निर्मल हेमरोम आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version