एग्रोटेक-2017 आज से आयेंगे 15 हजार किसान
रांची : बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में तीन दिनी किसान मेला एग्रोटेक-2017 सोमवार से शुरू होगा. इसमें 15 हजार से अधिक किसानों के हिस्सा लेने की उम्मीद है. तीन दिनों में 50 हजार से अधिक दर्शक हिस्सा लेंगे. मेले का उदघाटन सुबह 11 बजे राज्यपाल द्रौपदी मुरमू करेंगी. मौके पर कृषि विभाग के सचिव डॉ नितिन […]
रांची : बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में तीन दिनी किसान मेला एग्रोटेक-2017 सोमवार से शुरू होगा. इसमें 15 हजार से अधिक किसानों के हिस्सा लेने की उम्मीद है. तीन दिनों में 50 हजार से अधिक दर्शक हिस्सा लेंगे. मेले का उदघाटन सुबह 11 बजे राज्यपाल द्रौपदी मुरमू करेंगी. मौके पर कृषि विभाग के सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी और राज्यपाल के प्रधान सचिव एसके सतपथी भी मौजूद रहेंगे. यह जानकारी बीएयू के कुलपति डॉ पी कौशल ने रविवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी.
डॉ कौशल ने बताया कि इस बार मेले का थीम झारखंड के विकास में कृषि तकनीकी का महत्व है. कुल 140 स्टॉल लगाये जायेंगे. इसमें बीएयू के विभिन्न विभागों के अतिरिक्त गैर सरकारी संगठन, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, उद्यमियों के स्टॉल भी लगाये जायेंगे. तकनीकी का जीवंत प्रदर्शन भी किया जायेगा. पहले दिन उदघाटन के बाद बागवानी प्रदर्शनी होगी. दोपहर तीन बजे से किसान गोष्ठी होगी. वहीं शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. दूसरे दिन महिला गोष्ठी का आयोजन होगा. इसी दिन पशु-पक्षी मेले का भी आयोजन होगा. पशु-पक्षी प्रदर्शनी के विजेताओं को इसी दिन पुरस्कृत किया जायेगा. तीसरे दिन शाम चार बजे समापन सत्र है. इसमें कृषि मंत्री रणधीर सिंह मौजूद रहेंगे.
कौशल विकास केंद्र खोला जायेगा
डॉ कौशल ने बताया कि 2020 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा गया है. विश्वविद्यालय भी इस दिशा में काम कर रहा है. किसानों को तकनीकी रूप से समृद्ध करने के लिए बीएयू में कौशल विकास केंद्र खोला जायेगा. इसके माध्यम से किसानों की क्षमता वृद्धि का प्रयास किया जा रहा है. सभी केवीके को किसानों से जोड़ने के लिए साल भर का कार्यक्रम चल रहा है. इस अवसर पर बीएयू के निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ आरपी सिंह रतन भी मौजूद थे.