आज देर से खुलेगी हटिया-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस

रांची : हटिया-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस सोमवार को विलंब से खुलेगी. समाचार लिखे जाने तक इसके बदले हुए समय का निर्धारण नहीं हो पाया था. ट्रेन के खुलने का समय प्रात: 6.35 बजे है. रेलवे के आला अधिकारी ने बताया कि रविवार को रांची आनेवाली सुपर एक्सप्रेस सात घंटे विलंब से चल रही थी. यही वजह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2017 7:28 AM
रांची : हटिया-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस सोमवार को विलंब से खुलेगी. समाचार लिखे जाने तक इसके बदले हुए समय का निर्धारण नहीं हो पाया था. ट्रेन के खुलने का समय प्रात: 6.35 बजे है.
रेलवे के आला अधिकारी ने बताया कि रविवार को रांची आनेवाली सुपर एक्सप्रेस सात घंटे विलंब से चल रही थी. यही वजह है कि सोमवार को भी यह ट्रेन रांची से विलंब से खुलेगी. दरअसल हटिया से पटना जानेवाली ट्रेन में इसी ट्रेन की बोगियां लगायी जाती हैं. जािहर है कि पटना जानेवाली ट्रेन को तैयार करने में वक्त लगेगा. रेल यात्री इस संबंध में रेलवे के पूछताछ कार्यालय से जानकारी प्राप्त कर लें. उधर, रविवार को जम्मूतवी एक्सप्रेस छह घंटे, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ढ़ाई घंटे, दिल्ली-रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस चार घंटे विलंब से आयीं. वहीं अधिकतर ट्रेनें निर्धारित समय से आयी व गयी.

Next Article

Exit mobile version