profilePicture

किसानों को 24 घंटे मिलेगी खेती संबंधी सलाह

रांची : राज्य के किसानों को अब 24 घंटे तकनीकी सलाह मिल पायेगी. बीएयू ने इससे संबंधित एक तकनीक विकसित की है. इसका उदघाटन किसान मेले के दौरान 21 मार्च को होगा. पुणे और कोलकाता की सी-डैक संस्था के साथ मिलकर यह तकनीकी विकसित की गयी है. इस तकनीक के तहत किसान फोन कर कृषि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2017 7:37 AM
an image
रांची : राज्य के किसानों को अब 24 घंटे तकनीकी सलाह मिल पायेगी. बीएयू ने इससे संबंधित एक तकनीक विकसित की है. इसका उदघाटन किसान मेले के दौरान 21 मार्च को होगा. पुणे और कोलकाता की सी-डैक संस्था के साथ मिलकर यह तकनीकी विकसित की गयी है.
इस तकनीक के तहत किसान फोन कर कृषि संबंध सवालों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. इसके लिए 500 सवालों के जवाब रिकार्ड किये गये हैं. इनसे संबंधित सवाल पूछते ही किसानों को रिकार्ड किये गये जवाब मिल जायेंगे. इसके अतिरिक्त अगर कृषि, पशुपालन व वानिकी से संबंधित जवाब रिकार्ड में नहीं होंगे, तो फोन पैनल वाले संबंधित विषय के विशेषज्ञों के पास चले जायेंगे. विशेषज्ञ इसका जवाब मोबाइल पर उपलब्ध करा देंगे. अगर किसान के सवाल के जवाब विशेषज्ञ किसी कारणवश नहीं दे पाते हैं, तो किसान वाइस मैसेज भेज सकते हैं. इसका जवाब वैज्ञानिक फुर्सत मिलते ही दे देंगे. इसके लिए बीएयू का प्रसार शिक्षा विभाग ने 60 वैज्ञानिकों का पैनल तैयार किया है.
अॉनलाइन हुई किसान डायरी : किसान डायरी को बीएयू ने ऑनलाइन कर दिया है. यह नागपुरी भाषा में ऑनलाइन किया है. बीएयू के पोर्टल पर यह 21 मार्च से दिखने लगेगा. जो लोग पढ़ नहीं सकते हैं, उनके लिए ऑडियो वर्जन भी नागपुरी में विकसित किया गया है. इसको भी सुनाया जा सकता है. इसे यू-ट्यूब पर डालने की योजना है. बीएयू में तकनीकी आधारित स्कीम विकसित करने वाले प्रोजेक्ट इंचार्ज डॉ बीके झा ने बताया कि बीएयू के इस पोर्टल पर पंचायत स्तरीय मौसम पूर्वानुमान की सुविधा भी रहेगी. इसकी गुणवत्ता को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version