सरकार में रह कर अपनी बात पहुंचायेंगे : सुदेश
आजसू का महाधिवेशन संपन्न रांची : आजसू पार्टी झारखंड के सवालों पर गांव-गांव कूच करेगी़ पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो सहित सभी छोटे-बड़े नेता अभियान में शामिल होंगे. पार्टी झारखंड की समस्या और अधिकार को लेकर लोगों से संवाद स्थापित करेगी़ इधर महाधिवेशन के अंतिम दिन खुले सत्र में बड़ी संख्या में पंचायतों से कार्यकर्ता आये. […]
आजसू का महाधिवेशन संपन्न
रांची : आजसू पार्टी झारखंड के सवालों पर गांव-गांव कूच करेगी़ पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो सहित सभी छोटे-बड़े नेता अभियान में शामिल होंगे. पार्टी झारखंड की समस्या और अधिकार को लेकर लोगों से संवाद स्थापित करेगी़ इधर महाधिवेशन के अंतिम दिन खुले सत्र में बड़ी संख्या में पंचायतों से कार्यकर्ता आये. पार्टी ने 29 बिंदुओं का अंतिम दिन राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया़
खुले सत्र में आजसू नेताओं ने सरकार के फैसले पर निशाना साधा़ पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि मैं सभा में सरकार के बारे में बोलता हू़ं इस गंठबंधन में न कोई पंच है, न पंचायत है़ उधर से भी सरकारी आयोजनों में ही बातें आती है, तो फिर मैं भी जनसभा के माध्यम से ही अपनी बातें रखता हूं . उन्होंने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन की मांग किसी ने नहीं की है. संशोधन झारखंडवासियों के कहने पर नहीं, बल्कि व्यापारियों के कहने पर हुआ है़ बिना किसी पार्टी का नाम लिये उन्होंने कहा कि वहां लोग नौकरी करते है़ं पूछ कर निर्णय लिये जाते हैं, लेकिन आजसू पार्टी भागीदारी और हिस्सेदारी की बात करती है़ श्री महतो ने कहा कि हमारा चुनाव पूर्व गंठबंधन है़ बहुमत की सरकार के लिए समर्थन दिया था़ गंठबंधन में विचार मेल नहीं खाते है़ हम विषय से भागनेवाले नहीं है़ हम सरकार में रह कर अपनी बात पहुंचायेंगे और मनवायेंगे़
आजसू नेता ने कहा कि यह सरकार रोज नौकरियां बांट रही है़ सरकार की घोषणा की रफ्तार, निर्णय से कहीं तेज है़ मुख्यमंत्री सीबीआइ जांच की बात करते हैं और फाइल सीबीआइ तक नहीं जाती़
उन्होंने कहा कि सरकार चिमनी से निकलनेवाले धुंए में ही रोजगार खोज रही है़ जमीन हमारी विरासत है़ इस विरासत को छीनने नहीं दिया जायेगा़ उन्होंने कहा कि सरकार सत्ता का विकेंद्रीकरण नहीं कर रही है़ वार्ड सदस्य, मुखिया हाथ फैला कर अधिकार मांग रहे है़ं इनको अधिकार देने से ही विकास दिखेगा़ सुदेश ने नौजवानों से आह्वान किया कि झारखंड के वजूद, स्वाभिमान के लिए संघर्ष करने तैयार रहे़ं आजसू चुनावी जीत-हार, आंकड़े और एमएलए-एमपी की गिनती बढ़ाने की राजनीति से अलग हट कर राज्य की अस्मिता के लिए संघर्ष करेगी़ हमने इतिहास हीं नहीं, भूगोल बदला है़
पंचायत स्तर पर आजसू के एक लाख कार्यकर्ता तैयार हो गये़ हर कार्यकर्ता लीडर बने़ समाज को नेतृत्व करने आगे बढ़े़ं झारखंडी अवाम की आवाज बने़ं श्री महतो ने आह्वान किया कि वृहत झारखंड की लड़ाई में साथ दे़ं खुले सत्र को मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, पद्मश्री मुकुंद नायक, विधायक राजकिशोर महतो, रामचंद्र सइस, विकास सिंह मुंडा, पूर्व मंत्री उमाकांत रजक, प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, सिदो-कान्हो के वंशज मंडल मुरमू सहित कई लोगों ने संबोधित किया़ खुले सत्र में राज्य भर से लोग पहुंचे थे़ महिलाओं और युवाओं की विशेष भागीदारी रही़